पिकअप वहान वाला करीब 80 सवारियो को भरकर ले जा रहा था पुलिस ने पकड़ तो मानी गलती पोहरी थाना प्रभारी रंजनी चौहान ने समझाइश देकर छोड़ा , दो बार में किया सवारियो को रवाना
पिकअप वहान |
शिवपुरी। बधुवार को पोहरी थाना प्रभारी रंजनी चौहान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सूब वायरल हुए थाना प्रभारी ने एक सवारियों से भरी ऑवर लॉड पिकअप वहान को रोका जिसमें करीब चार गुना लोग भरे हुए थे थाना प्रभारी ने पहले तो वहान को रोका फिर एक एक कर सभी सवारियो को काउंट किया तो पता चला कि करीब 80 लोग टोटल है जिसमे कुछ बच्चे भी शामिल थे खास बात तो यह है कि इस पिकअप बहान में एक 50 सीटर बस से भी ज्यादा सवरी सवार थी थाना प्रभारी ने पिकअप के ड्राइवर को समझाया तो ड्राइवर ने अपनी गलती मानते हुए माफी मागी और आगे से ऐसा न करने का आश्वासन दिया इसके बाद सभी सवारियो को दो बार में सवाना किया पोहरी थाना प्रभारी रंजनी चौहान ने बताया कि वह सोशल पुलिशिंग पर ज्यादा भरोसा करती है और पहले लोगो को समझाइश देकर सुधरने का मौका देती है इसके बाद भी वह नहीं मानते है तो फिर पुलिस कार्यवाही भी करती है।
जानकारी के मुताबिक कसवा थाना क्षेत्र के पाठई गांव से पोहरी थाना क्षेत्र के पवा पर्यटन स्थल पर मकर संक्रति के त्योहार पर घूमने के लिए लोग आये हुए थे पिकअप वहान को ऑवर लोड़ देखकर थाना प्रभारी ने पकड़ लिया था जिसे अभी समझाइश देकर छोड़ दिया है साथ ही दो बार में कम कम से सवारियो को रवाना किया है।
आरटीओ पर फिर उठे सवाल
शिवपुरी जिले में कुछ महा पहले कई बडे बडे हादसे हुए है जिसमें खूबत घाटी पर ट्रक ऑवर लॉड कि बजह से पलट गया था जिसमे दो लोग जिंदा जले थे वही बीच शहर में गीता पब्लिक स्कूल की चलती बस में आग लग गई थी जिसमें 12 बच्चो की जान बाल बाल बची थी लेकिन इन हादसों के बाद भी आरटीओ के द्धारा वहानो की चेकिंग नही की जा रही है और फिर एक बार बडा हादसा होने का इंतजार किया जा रहा है।
आपने कहा
पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर्यटन स्थल पवा पर कसवा थाना क्षेत्र के पाठई गांव के कुछ लोगो को एक पिकअप वहान वाला ऑवर लॉड करीब 80 सवारियों को पवा ले जा रहा था जिसे अभी समझाइश देकर छोड दिया गया है क्योकि में सोशल पुलिशिँग पर भरोसा करती हूँ!
रंजनी चौहान थाना प्रभारी पोहरी
6 Attachments • Scanned by Gmail
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें