एबीवीपी के छात्रो ने की ठंगी करने वाले कॉलेज के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग, सौपा ज्ञापन
शिवपुरी। शनिवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने कॉलेजो में डीएड बीएड व आईटीआई में एडमिशन दिलाने के नाम पर की जा रही धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा और कडी कार्यवाही की मांग की, अखिल भारतीय विद्याथीं परिषद ने ज्ञापन में बताया कि शिवपुरी जिले में बिना शिक्षक के एक कमरे में संचालित होने वाली कॉलेजो में कभी एडमिशन के नाम पर तो कभी परीक्षा के नाम पर छात्रो के साथ लगातार फीस लेकर उनका शोषण किया जा रहा है ऐसे कॉलेजो की जांच कर कार्यवाही की जाए साथ ही राजस्थान के बच्चो के साथ शोषण करने वाले कॉलेज संचालक के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाए
राजस्थान के छात्रो से लाखो की वसूली
फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिजिकल रोड पर सनराइज कॉलेज का ऑफिस बना है जिस पर राजस्थान के छात्रो ने डीएड बीएड में एडमिशन लेने के लिए शिवपुरी फिजिकल रोड़ की ऑफिस में प्रति छात्र ने 30 हजार रुपये जमा किए थे जिसकी सभी छात्रो के पास सिलिप भी है लेकिन मामले का खुलाचा तब हुआ जब परीक्षा के समय छात्र एडमिट कार्ड लेने के लिए पहुंचे तो बोला गया कि आपका एडमिशन नहीं बना है क्योंकि आपका एडमिशन ही नहीं हुआ है इसके बाद कुछ दिनो के बाद संचालक ने कुछ छात्रो के पैसे वापस कर दिए लेकिन करीब 50 छात्र अभी भी ऐसे थे जिनके पैसे वापस नहीं किए गये थे गुरुवार को सभी छात्र मिलकर फिजिकल थाने पहुंचे और संचालक के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने कॉलेज संचालक के भाई को बुलाया तो संचालक के भाई ने कुछ दिनो में सभी छात्रो के पैसे लौटाने का आश्वासन दे कर बाधा किया।
6 महीने पहले भी हुई थी शिकायत ?
वारां के रहने वाले छात्र महावीर प्रसाद ने बताया कि 6 महीने पहले भी छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई थी। कॉलेज संचालक ने पैसे वापस करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अब तक कई छात्रों के पैसे वापस नहीं किए हैं। इसी के चलते उन्होंने फिर से फिजिकल थाना पहुंचकर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें