शनिवार, 11 जनवरी 2025जनवरी 11, 2025
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेरणा से भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने मेडिकल कॉलेज को की एम्बुलेंस भेंट
By संपादक - मोहन सिंह
शनिवार, 11 जनवरी 2025
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेरणा से भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने मेडिकल कॉलेज को की एम्बुलेंस भेंट
शिवपुरी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेरणा से भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने जनसेवा का काम करते हुए मेडिकल कॉलेज को एक नई एम्बुलेंस भेंट की है जिसका शुभारंभ उन्होने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कराया मंत्री सिंधिया ने अपने हाथो से पीथा काटकर एम्बुलेंस का शुभारंभ किया है इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन के साथ मेडिकल कॉलेज का स्टाप व भाजपा के बरिष्ट नेता मौजूद रहे वही शुभारंभ के बाद डीन को एम्बुलेंस की चाबी सौपी गई। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर कहा कि दिलीप मुदगल की तरह के सेवा कार्य हमेशा लोगों को करते रहना चाहिए। जिससे जरूरत पड़ने पर मरीज को इस वाहन की आवश्यकता महसूस होती हैं उस समय आप लोगों को जरूर दुआएं आपके लिए आशीर्वाद का कार्य करती हैं। भाजपा नेता दिलीप मुदगल पूर्व में भी कई तरह से सेवा कर चुके हैं। उन्होंने लगातार पोहरी विधानसभा क्षेत्र में भंडारे आयोजित किए साथ ही लोगों की सेवा कार्य में हमेशा आगे खड़े नजर आते हैं। समाजसेवी के रूप में बैराड़ में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं भाजपा में संगठन भाजपा जिला उपाध्यक्ष पार्टी रीति नीति के संगठन में लगातार सक्रिय बने हुए नजर आते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें