मकर संक्रांति के एक दिन पहले शहर के चौक चौराहे व मुख्य मार्गो पर रहा जाम, ट्रैफिक व्यवस्था फैल, प्रत्येक खुशियों के त्यौहार पर शहरवासी झेल रहे परेशानी, शहर की दो सिग्नल लाइट में से एक भी सिग्नल लाइट चालू नहीं
भोला ब्रदर्श की दुकान से मिर्ची मार्केट |
शिवपुरी। शहर में सोमवार को यानि कि मकर संक्राति के एक दिन पहले शहर के कई मुख्य मार्गो पर जाम के हालात देखने को मिले कही स्कूल बस तो कही प्रशासनिक अधिकारियो की गाडी इस जाम में फसी नजर आई, शिवपुरी शहर में देखा जाता है कि शहर के मुख्य मार्गो पर बिना त्योहार के भी कभी कभी जाम लग जाता है जिसकी बजह से आम जनता को काफी हद तक परेशान होना पड़ता है दिन प्रतिदिन शहर में ट्राफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है जिसकी ओर जिम्मेदार अधिकारियो का ध्यान नहीं है यह जानते हुए भी कि 14 जनवरी को मकर संक्राति का त्योहार है तो एक दिन पहले बाजार में बीड रहेगी इसके बाद भी मुख्य बजार में हाथ ठेला व फुटपाथ पर टेंट लगाकर दुकान लगाने दी जिससे जाम के हालात निर्मित हुए बजार के मुख्य मार्गो पर दो से चार दिन पहले से ही टेंट लगना शुरू हो गये थे लेकिन इसकी ओर न तो ट्राफिक पुलिस का ध्यान गया और न ही नगर पालिका के किसी अधिकारी का ध्यान गया आखो के सामने ही दुकानदार फुटपाथ पर दुकान सजाते रहे जिसकी बजह से आम जनता को जाम का खामियाजा भुगतना पढ़ रहा है इस मामले में ट्राफ़िक पुलिस की तरफ से बोला गया है कि नोटिस देकर कार्यवाही करेगें, लेकिन जब तक त्योहार ही खत्म हो जाएगा और अपने आप हालात सामान्य हो जाएगे!
तहसीलदार की गाड़ी फसी जाम में
केस 1. शहर के मुख्य मार्ग कोर्ट रोड़ पर सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे जाम लग गया जिससे शहर के बीचो बीच तीनो मुख्य मार्ग जाम हो गए भोला ब्रदर्श की दुकान से मिर्ची मार्केट व सुनार गली जाने वाला रास्त और कोर्ट रोड़ से माधव चौक कि और जाने वाला रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया जिसमें तहसीलदार की गाड़ी क्रमांक (एमपी 07 सीजे 7769)भी फस गई बता दे कि शहर की कोर्ट रोड़ पर सरदार जूता चप्पल वाले की दुकान के पास में कुछ हाथ ठेला वाले जो की पार्क के पास में हाथ ठेला लगाकर अपना सामान बेचते है वह अपने स्थान से आगे आकर सामान बेच रहे है साथ ही बजार मैं दुकानो पर आने वाले ग्राहको ने भी अपनी गाड़ी रोड़ किनारे सही से पार्क नहीं की थी वही कुछ दुकानो के आगे फुटपाथ पर सामान रख कर बेचा जा रहा है इससे जाम की स्थिति बनी हुई है जाम निकलवाने पहुचे पुलिस कर्मी खुद ही अपनी बाईक क्रमांक (एचआर 06 2614)पुलिस लिखा, स्पेलेंडर को रोड़ पर लॉक लगाकर रख गया जिससे और भी जाम लग गया। मिर्ची मार्केट आर्य समाज रोड़ पर भी दिन भर बने रहे जाम के हालात ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें