शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरसमा गांव में दो पक्षो में आपस में मारपीट हो गई जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है बताया जा रहा है कि यह विवाद किसाी रास्ते को लेकर हुआ था मामला देहात थाने तक भी पहुंचा था लेकिन पुलिस ने बताया कि दोनो पक्ष के लोग बिना शिकायत के ही वापस चले गए है।
जानकारी के अनुसार पिपरसमा गांव के रहने वाले अनिल धाकड पुत्र घुर्रा धाकड उम्र 26 साल ने सरपंच हक्के धाकड़ पर आरोप लगाते हुए बताया कि सरपंच हक्के धाकड ने भूसा एवं धनिया की खड़ी फसल में ट्रैक्टर चला दिया था जब ट्रैक्टर चलाने की पूछा तो सरपंच हक्के धाकड़ व उसके साथ सुरेश धाकड, दिनेश धाकड, डब्बू धाकड, मंशा धाकड विवाद करने लगे, विवाद का विरोध किया तो डब्बू धाकड व सुरेश व मंशा, दिनेश, हक्के धाकड तीनो ने मारपीट करना शुरुकर दिया और लाठी डंडो से मारपीट की, सरपंच हक्के धाकड़ पर यह आरोप लग रहे है कि वह अनिल धाकड़ की फसल नष्ट कर वहा पंचायत भवन बनाना चाहते है। वही देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि दोनो पक्ष देहात थाने पहुंचे हुए थे लेकिन किसी ने भी थाने में शिकायत नहीं की उनके समाज के कुछ लोग आये और दोनो पक्ष वापस चले गए है।
शनिवार, 11 जनवरी 2025जनवरी 11, 2025
दो पक्षो में जमकर मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
By संपादक - मोहन सिंह
शनिवार, 11 जनवरी 2025
दो पक्षो में जमकर मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें