सरपंच,सचिव व उपयंत्री ने एक ही पुलिया की दो बार निकाली राशि, दूसरी बार पांच गुना ज्यादा निकाली, मामला कोलारस की देहरदा पंचायत की पुलिया का है यहां दूसरी बार 10.65 लाख की राशि निकाली
![]() |
शिवपुरी। जिले की कोलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली पंचायतो में भ्रष्टाचार का नया तरीका अपनाया जा रहा है, जो अभी तक माध्य प्रदेश की किसी भी पंचायत में नही अपनाया होगा। यहां सरपच सचिव रोजगार सहायक ने उपयंत्री से मिलकर भ्रष्टाचार करने का नया तरीका अपनाया है यहां उपयंत्री ने पंचायत में पूर्व के किए हुए कार्यो पर ही अधिक से अधिक राशि का एस्टीमेट बनाकर दोबारा से अधिक राशि मंजूर करा ली और गुणवत्ताहीन खानापूर्ति कार्य कराकर लाखो रुपए की राशि का भ्रष्टाचार कर सरकार को चूना लगा दिया।
जानकारी के अनुसार कोलारस की देहरदा पंचायत में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और उपयंत्री आकाश शर्मा ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है दरआसल यहां वर्ष 2023 में हरवीर के खेत के पास एक पुलिया स्वीकृति हुई थी इसकी राशि 1 लाख 43 हजार रूपए निकाली गई थी लेकिन इसके बाद इसी पुलिया को 1 साल बाद 2023-24 में दोबारा 13 लाख में मंजूर कराकर 10.65 लाख की राशि निकाल ली गई। खास बात यह है कि पुलिया की खाना पूर्ति कर राशि को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है। यह जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का एक नया तरीका अपनाया है सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक ने उपमंत्री आकाश शर्मा से मिलकर छोटी पुलियाओं का अधिक एस्टीमेट बनवाकर शासन की राशि को डकारने का कार्य किया है ऐसे लोगो को अधिकारियो को सस्पेंड कर देन चाहिए अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग क्या कुछ कार्यवाही करता है।
बिना निरीक्षण के कर दिया मूल्यांकन
देहरदा सड़क पंचायत में पुलियाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हुए बिना ही उपयंत्री आकाश शर्मा ने एस्टीमेट से हटकर मूल्यांकन सत्यापन कर भुगतान कर दिया। तकनीकी स्वीकृति के विपरीत और घटिया क्वालिटी की पुलिया बनाए जाने के मामले में जनपद पंचायत के अफसरों की चुष्पी निश्चिततौर पर कहीं न कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ाया दे रही है। मामला उजागर होने के बावजूद कार्यवाही न होना सवालिया निशान खड़े करता है।
देहरदा की सात पुलियाओं की निकाली लाखो की राशि
कोलारस जनपद पंचायत के क्षेत्र की ही ग्राम पंचायत देहरदा सड़क में वर्ष 2023-2024 में सात कल्वर्ट पुलिया स्वीकृत हुई थीं, जिसमें से 9.92 लाख की लागत से रमेश जाटव के खेत के पास बनने वाली पुलिया से 9.49 लाख की राशि, निकाली गई,11.07 लाख की लागत से हरिराम जाटव के खेत के पास वाली पुलिया से 11.01 लाख की राशि, 12.23 लाख की लागत से मेहरबान के खेत के पास बनने वाली पुलिया से 9.14 लाख की राशि, 12.85 लाख की लागत से पन्नालाल के खेत के पास बनने वाली पुलिया से 10.43 लाख, 12.72 लाख की लागत से बद्री आदिवासी के खेत के पास बनने वाली पुलिया से 11.85 साख की राशि, 13.28 लाख की लागत से अर्जुन सिंह के खेत के पास बनने वाली पुलिया से 10.92 लाख की राशि निकाल ली गई। इन सात कल्वर्ट पुलियाओं में किसी में भी सीसी सड़क नहीं डाली गई इसके बावजूद जनपद के उपयंत्री आकाश शर्मा ने इनका सत्यापन मूल्यांकन कर भुगतान कर दिया।
आपने कहा
आपके द्धारा मामला संज्ञान में आया है हम इस मामले की जांच करा लेते है।
सृष्ठिी भदौरिया कोलारस सीईओ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें