Recent Posts

ग्वालियर एयर फोर्स का मिराज- 2000 फाइटर प्लेन प्रशिक्षण के दौरान शिवपुरी में हुआ क्रैश, अचानक खराबी के कारण पायलटो ने गांव को बचाया खेत में हुआ क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

ग्वालियर एयर फोर्स का मिराज- 2000 फाइटर प्लेन प्रशिक्षण के दौरान शिवपुरी में हुआ क्रैश, अचानक खराबी के कारण पायलटो ने गांव को बचाया खेत में हुआ क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित




शिवपुरी। शिवपुरी जिले में गुरुवार की दोपहर एक फाइटर प्लेन उस समय क्रैश हो गया जब वह वापस ग्वालियर एयरवेज पर जा रहा था इस प्लेन में दो पायलट सवार थे दोनो ही पायलटो ने हादसा होने से पहले खुद को इजेक्स कर लया था जिससे उन्हे जान हानी नही हुई है वही फाइटर प्लेंन में आग लगने के कारण प्लेन जलकर खाक हो गया है हादसके की सूचना मिलते ही ग्वालियर एयरवेज से दूसरा हेलिकॉप्टर घटना स्थल पहुंचा और दोनो घायल पायलटो को उपचार के लिए ग्वालियर लेकर रवाना हुआ हादसे की बजह प्लेंन में खराबी आना बताया गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के नरवर कस्बे के बहरेटा सानी गावं में गुरुवार की दोपहर करीब 2:40 पर ग्वालियर एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिराज - 2000 क्रैश हो गया। हादसे के समय फाइटर प्लेन,में पायलट विक्रांत जाधव और विंग कमांडर विराज भोला सवार थे बताया जा रहा है कि पायलटो को जैसे ही विमान की खराबी का पता चला तो उन्होने प्लेन को गावं से दूर खेतो की ओर ले गए जहा प्लेन एक गेहूँ के खेत में क्रैश हो गया हादसे में पायलेट की सूझबूझ से गांव के लोगो की जान बच गई है।

ग्वालियर एयर फोर्स से तीन विमानो ने भरी थी उडान
बताया जा रहा है कि ग्वालियर एयरफोर्स से प्रतिदिन के प्रशिक्षण की तरह गुरुवार को भी तीन फाइटर प्लेनो ने एक साथ उडान भरी थी इसके बाद दो प्लेंन वापस एयरफोर्स पहुंचे लेकिन  मिराज- 2000 की कै्रश होने की सूचना मिली। मिराज- 2000 में शिवपुरी जिले के नरवर के पास से लौटते समय अचानक विमान में खराबी आ गई इसके बाद दोनो पायलटों ने आपनी जान बचाने के लिए प्लेन इलेक्स कर लिया जिससे उनकी जान बच गई विगं कमांडर ने हादसे के बाद तुरंत सूचना अपने सीनियर अधिकारियों को फोन पर दी इसके बाद ग्वालियर एयरफोर्स से हेलीकॉप्टर घटना स्थल पर पहुंचा और घायल दोनो पायलटो को ले गया।

पायलट ने कहा- मैं एयरक्राफ्ट से इजेक्ट हुआ हूं
विमान के पायलट ने हादसे के बाद मोबाइल फोन के जरिए अपने सीनियर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा- जोशी, जाधव बोल रहा हूं...। वेस्ट में मैं इजेक्ट हुआ हूं। जहां पर एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है, मैं वहां पर हूं, आसानी से देख सकते हो। मेरे साथ भोला सर थे। प्लीज जल्दी से मदद भेजो। पायलट जाधव ने अपनी लोकेशन बताई। उन्होंने कहा- एयरक्राफ्ट जल रहा है, ऊपर से दिख जाएगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को चुप रहने को भी कहा।

भारतीय वायु सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-
भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 विमान आज एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण शिवपुरी (ग्वालियर) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं।

शिवपुरी एएसपी संजीव मुले ने बताया कि
दोपहर में ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी थी। जानकारी निकाली तो पता चला कि यह ग्वालियर एयरबेस का प्लेन था। इसमें दो पायलट थे, दोनों सुरक्षित हैं। कोई ग्रामीण इसमें घायल नहीं हुआ है। रेस्क्यू के लिए हेलिकॉप्टर आ गया, जो पायलट को ले गया है। घटना का कारण एयरफोर्स बेस से ही पता चल सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें