24 कैरेट की जगह 20 कैरेट के आभूषण देकर न्यू जैन ज्वेलर्स ने की ठगी, ग्राहक को नहीं दिया जीएसटी बिल, मामला शांत करने व्यापारी ने वापिस किए 15 हजार रुपए
![]() |
![]() |
अशोकनगर।खुले की लूट और डकैती तो सबको नजर आती है किंतु अशोकनगर जिले में सोने का व्यापार करने वाले साहूकार बड़ी बड़ी दुकानें निकालकर आमजन को ठगने का काम कर रहे है।मामला न्यू ज्वेलर्स हनुमान मंदिर गली सर्राफा बाजार अशोकनगर का सामने आया है। उक्त दुकान से एक व्यक्ति द्वारा चैन,अंगूठी,झुमकी खरीदी जिसका दुकानदार ने 80 हजार प्रति 10 ग्राम के भाव से दिया। जिसको 24 कैरेट की बात बताकर थमाया गया। जब उक्त सोने के सामन की जांच कराई गई तो ये 20 कैरेट का निकला जिसका बाजार मूल्य 67500 प्रति 10 ग्राम है। जिसका क्रेता को जी एस टी बिल भी नहीं दिया गया।इस तरह खरीददार से 2,12,400 ज्वेलरी मालिक ने प्राप्त किए किंतु जब बाजार में इसकी वास्तविक कीमत तलाशी गई तो इसका मूल्य महज 1,90,287 बनता है । इस तरह दुकानदार ने आर्थिक धोखा धडी करते हुए 23 हजार की ठगी की है। जिसमें से मामला तूल पकड़ता देख दुकानदार ने ग्राहक को 15 हजार रुपए वापस कर दिए किंतु अभी भी 7 हजार रुपए वापिस नहीं किए न ही बिल दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें