5 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म की घटना से आक्रोश में दिनारा की जनता,एनकांटर, सडको पर जुलुस, फांसी की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
शिवपुरी। जिले के दिनारा कस्बे में एक 5 वर्षीय मासूम बालिका से दुष्कर्म की घटना सामने आई है जिसमें आरोपी एक शादी समारोह में शामिल हुआ था और जब बारात वापस आई तब आरोपी ने शराब का सेवन कर लिया और मासूम बालिका को उठाकर एक सूनसान मकान में ले गया और उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया घटना के बाद बालिका को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके बाद उसे ग्वालियर रेंपर कर दिया जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है घटना के विरोध में दिनारा की जनता ने दिनारा पुलिस को एक ज्ञापन सौपा जिसमें एनकांटर, सडको पर जुलुस और आरोपी को फांसी की सजा की मांग की है इस घटना से ना केवल दिनारा बल्कि पूरे शिवपुरी जिले में जनता आक्रोश में आ गई है।
पुलिस ने घटना के चंद घंटो बाद ही पकडा आरोपी
मासूम बालिका से दुष्कर्म के नाबालिक आरोपी को दिनारा पुलिस ने चंद घंटो में ही पकड लिया और उसे बाल न्यायालय में पेश कर जेल भी भेज दिया पुलिस के अनुसार अपराध क्रमांक 50/2025 धारा 65(2), 115(2),137(2) बी.एन.एस.,5(द्व),6,5 (झ) पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया और उसे पकड कर बाल न्यायालय में पेश किया है।
इनका कहना है
घटना से जनता आक्रोश में है और जनता की विभिन्न तरह की मांग भी है लेकिन आरोपी नाबालिक है इस कारण से नियम अनुसार उस पर प्रभावी कार्यवाही की है।
संजीव मुले एडिशनल एसपी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें