Recent Posts

इधर पुलिस पा रही थी सम्मान उधर नाबालिक बच्ची के साथ घट गई घटना, शिवपुरी में 7 साल की नाबालिग बच्ची के साथ फिर घटी घटना, मनचले की अमानवीय करतूत आई सामने

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

इधर पुलिस पा रही थी सम्मान उधर नाबालिक बच्ची के साथ घट गई घटना, शिवपुरी में 7 साल की नाबालिग बच्ची के साथ फिर घटी घटना, मनचले की अमानवीय करतूत आई सामने



शिवपुरी। रविवार को शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्वलियर बायपास पर संतुष्ठी के पास एक राह चलती नाबालिग को मनचलो ने गंदे कमेंट करते हुए छेडछाड कर दी थी छात्र के चाचा के मना करने पर आरोपियो ने उसके साथ मरपीट की थी इसके बाद पुलिस ने सोमवार को चार युवके के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन मनचलो को पकड़ कर जुलुस के साथ एसडीएम कोर्ट में पेश किया था जहा से उन्हे जेल भेज दिया। लेकिन दूसरे दिन यानी मंगलवार को फिर शहर के विवेकानंद कॉलोनी से एक अमानवीय कृत की तस्वीर सामने आई जहा एक मनचला एक नाबालिग लड़की के साथ अमानवीय कृत करता हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
दअसल मंगलवार को शहर के सिटी कोतवाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विवेकानंद कॉलोनी में एक मनचले ने रास्ते में जा रही एक 7 सात की बच्ची को रोक कर उसके साथ अमानवीय कृत की घटना को अंजाम दिया बच्ची मनचले का हाथ झटककर भाग गई और पूरी घटना घर वालो को बताई परिजनो ने घटना को जब कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में चेक किया गया तो बता चला कि बच्ची के साथ अमानवीय कृत घटना हुई है इसके बाद पिता ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार भी लगाई है।

जल्द गिरफ्तार कर जुलुस की उठी मांग
कोतवाली से जब इस मामले की खबर लोगो को लगी तो घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसे लोगो ने सोशल मीडिया अकांउटो पर अपलोड भी किया था जब यह कृत शहर की जनता ने देखा तो लोग जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ कर कडी से कडी सजा देने की आवाज उठाने लगे इधर पुलिस भी शिकायत मिलने के बाद आरोपी की तलाश में जुट गई है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुरुव्दारा चौक कृष्णा प्रॉवर्टी, मनीष अग्रवाल, संजय, एवं बजरंग दल से देवेन्द्र झा ग्राम राजश्री के ग्रामीण अध्यक्ष की तरफ से आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ कर जुलुस निकालने पर 11 हजार रुपये देने की घोषण की है।  

इधर सम्मान उधर घटित हो गई घटना
मामले की खास बात यह है कि रविवार की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियो को 24 घटें में ही पकड़ लिया और जुलुस के साथ कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया। इस पर शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन व इलाम घोषित करने वाले कुछ अन्य लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एसपी के साथ पुलिस कर्मियो को सम्मानित कर रहे थे कुछ समय बाद पता चला कि एक और घटना कोतवाली क्षेत्र में घटित हो गई जिसमें बच्ची के साथ अमानवीय कृत किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें