शिवुपरी में शिक्षक के घर ईओडब्लू की टीम का छापा, आए से अधिक 7.89 करोड़ की संपति मिली, 5 करोड़ के 52 प्लॉट, 21 दुकान कीमत 2.70 करोड़, 12 बैंक पासबुक,सहित नगदी व सोना चांदी
![]() |
ईओडब्ल्यू |
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के भौती कस्बे में बुधवार की सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने एक शिक्षक के घर छापामारा है, टीम ने जब सुबह 6 बजे शिक्षक के घर का दरबाजा खटखटाया तब शिक्षक का परिवार भी सो रहा था जैसे ही पता चला कि ईओडब्ल्यू की टीम ने छामापारा है तो आस पास के लोग भी घर के पास एकत्रित हो गए, टीम ने सुबह से शाम तक पूरे दिन छापामार कार्यवाही की जिसमें शिक्षक के घर से करोड़ो रुपए की संपति मिली है बताया जा रहा है कि शिक्षक की आए से ज्यादा संपति होने की शिकायत की गई थी इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार जिले के भौती थाना क्षेत्र में निवास करने वाले सुरेश सिंह भदौरिया जो की भौती में ही प्राथमिक सहायक शिक्षक के रुप में पदस्थ है भदौरिया के घर ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार की सुबह करीब 6 बजे ही छापामार दिया और यह कार्यवाही सुबह से शाम तक चली है बताया जा रहा है कि भौती के रहने वाले शिवम गुप्ता ने ईओडब्ल्यू को शिकायत दर्ज कराई थी कि सुरेश भदौरिया जो कि प्राथमिक शिक्षक है उस पर आए से ज्यादा संपति मौजूद है अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम ने इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए छापामारा है।
करोडो रुपये की संपति का मालिक निकला शिक्षक
शिक्षक सुरेश भदौरिया के घर से ईओडब्ल्यू की टीम को 8 कराड़ रुपये की संपति मिली है जिसमें 11 दुकानें (अनुमानित कीमत- 1 करोड़ 70 लाख रुपए), पिछोर रोड पर 10 दुकानें (अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए), 52 प्लॉट से संबंधित रजिस्ट्री (अनुमानित कीमत- 5 करोड़ रुपए) वही घर से 12 बैक खातो की पासबुक, 44 भू-अधिकार पुस्तिकाएं मिली है जिसकी अभी जांच चल रही है।
7.89 करोड़ की आए से अधिक संपति
ईओडब्ल्यू के मुताबिक, सुरेश सिंह भदौरिया ने अपने सर्विस पीरियड में लगभग 38 लाख 4 हजार रुपए वेतन के रूप में कमाए हैं। लेकिन, छापे में मिली संपत्तियों की अनुमानित कीमत 8 करोड़ 36 लाख 32 हजार 340 रुपए है। इस तरह उन्होंने अपनी वैध आय से 7 करोड़ 98 लाख 28 हजार 340 रुपए की अधिक संपत्ति अर्जित की है।
भिंड के रहने वाले, भौंती में आकर बसे
जानकारी के मुताबिक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया मूल रूप से भिंड जिले के रहने वाले हैं। कई साल पहले वह भौंती आकर बस गए थे। वो वर्ग तीन के शिक्षक है, जो कैडर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हैं। भदौरिया पिछोर के कद्दावर नेता केपी सिंह कक्काजू के करीबी माने जाते हैं। टीचर बनने के पहले वो राशन दुकान चलाते थे। फिर प्रॉपर्टी का काम भी करने लगे थे। बता दें, सुरेश सिंह भदौरिया पर एससी,एसटी एक्ट समेत आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें