Recent Posts

शिवपुरी में मनचलो को राह चलती लड़की को छेड़ना पडा मेंहगा, जुलुस निकाल कर कोर्ट ले गई पुलिस, आरोपियो ने राह चलती लड़की को छेड़कर उसके चाचा के साथ ही थी मारपीट, वीडियो हुआ था वायरल

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

शिवपुरी में मनचलो को राह चलती लड़की को छेड़ना पडा मेंहगा, जुलुस निकाल कर कोर्ट ले गई पुलिस, आरोपियो ने राह चलती लड़की को छेड़कर उसके चाचा के साथ की थी मारपीट, वीडियो हुआ था वायरल



आरोपियो 

शिवपुरी । शहर के ग्वलियर बायपास पर रविवार को एक नाबालिग युवती के साथ राह चलते मनचलो ने छेड़छाड़ कर दी जब युवती के चाचा ने इसका विरोध किया तो मनचलो ने उसके चाचा की भी पिटाई कर दी यह घटना रोड़ किरारे खडे किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैदकर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस अमानवीय घटना को लेकर वबाल खडा हो गया और वीडियो तेजी से वायरल हो गई लोग आरोपियो को जल्द से जल्द पकड़ कर जुलुस निकालने की मांग करने लगे वही दो लोगो ने आरोपियो को पकड़ने वो पुलिस कर्मियो को 11-11 सो रुपये देने की घोषण कर दी इतना ही नहीं वीडियो पर काग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने भी अपनी आपति दर्ज कराई, वही शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने भी एसपी अमन सिंह राठौड़ को फोन कर जल्द से जल्द आरोपियो को कपड़ने की मांग की इसके बाद फरियादी युवक ने भी इस मामले की कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने रविवार को ही एक आरोपी को पकड़ लिया और वांकी आरोपियो की खोज बीन शुरु की इसके बाद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियो को निर्देश पर टीम बनाकर आरोपियो को पकड़ने के लिए अपना खुफिया तंत्र मंजबूत किया, सूचना मिलने पर टीम को सीसीटीवी फुटेज व लोकेशन के आधार पर आरोपियो की जानकारी शक्तिपुरम खुडा पर लगी पुलिस ने तुरंत अपनी टीम को भेजा और बांकी दो आरोपियो को और पकड़ा बस्ती वाले ने भी बताया कि असामाजिक प्रवृत्ति के होने से वहां पर भी आसपास के लोगों से गाली गलोच कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे।

खास बात यह रही
खास बात यह रही की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे के अंदर ही आरोपियो को कपड़ लिया गया जब आरोपियो को पुलिस पैदल मेडिकल कराने के लिए लेकर गई तो थाने के सामने सेकडो लोगो की भीड एकतित्र हो गई वही तीनो आरोपियो को मेडिकल कराने के बाद पुलिस पैदल ही एसडीएम कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस ने साथ सेकडो लोग पैदल सकड पर दिखे वही इस पूरे मामले मीडिया कर्मियो के साथ शहर के आम लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव चला रहे थे। एक तरह से पुलिस ने आरोपिया का जुलुस निकाला।

यह पकड़े गए आरोपी
पुलिस द्वारा मौके पर ही आरोपी तोहित खांन पुत्र राजू खांन उम्र 19 साल निवासी इन्द्रा कालोनी, 2. इरफान उर्फ फैजान खांन पुत्र सिराज खांन उम्र 19 साल निवासी इन्द्रा कालोनी शिवपुरी एवं राजा शाक्य पुत्र बल्लू शाक्य उम्र 19 साल निवासी कमलागंज शिवपुरी को मौके से पकड़ा, इन आरोपियो पर पुलिस ने अपराध कमांक 89/25 धारा 75,78,296,115 (2), 3 (5) बीएनएस एवं 11 (द्ब), 11 (द्ब1)/12 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है आरोपियो की गिरफतारी के बाद मेडिकल कराने के बाद एसडीएम कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें