Recent Posts

सरपंच ने लगाए पूर्ण रोजगार सहायक रामकुमार यादव पर प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जी तरीके से फोटो अपलोड कर पैसे निकालने के आरोप, सीईओ बोले करेंगे मामले की जांच

रविवार, 2 फ़रवरी 2025

सरपंच ने लगाए पूर्ण रोजगार सहायक रामकुमार यादव पर प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जी तरीके से फोटो अपलोड कर पैसे निकालने के आरोप, सीईओ बोले करेंगे मामले की जांच




शिवपुरी। बदरवास जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जी तरीके से फोटो अपलोड कर बिना आवास बनाये ही पैसे निकलने का मामला सामने आया है यहा रोजगार सहायक ने गांव के अन्य किसी व्यक्ति के आवास का फोटो अपलोड कर फर्जी तरीके से पैसे निकाले है वही खास बात यह है कि जिस व्यक्ति के माकान का फोटो अपलोड़ कर पैसे निकाले गए है उसे इस बात का बता ही नही है वही जिस व्यक्ति के आवास के लिए पैसे निकाले थे उसका आवास ही नही बना है।

जानकारी के अनुसार बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मेघौना बड़ा की सरपंच गड्डीबाई यादव ने अपने लेटर पैड़ के माध्य से बदरवास सीईओ अरवेन्द्र शर्मा को मामले की शिकायत की है जिसमें बताया गया है कि दादूखेडी गांव में रहने वाले बालकिशन केवट का वर्ष 2019-20 में आवास स्वीकृत हुआ था लेकिन उस समय के वर्तमान रोजगार सहायक रामकुमार यादव ने बालकिशन केटव की आवास कि पहली किस्त 25 हजार रुपये तो निकलवा दी लेकिन दूसरी किस्त निकलवाने के लिए रोजगार सहायक ने आधे आधे पैसे करने की सर्त रखी इसके बाद गांव के ही रहने वाले राम गोपाल यादव के मकान पर बालकिशन केवट का फर्जी फोटो खींचकर साइट पर अपलोड़ कर दिया और आवास के 50 हजार रुपए निकाल कर आधे आधे कर लिए मामले में खास बात यह है कि आज दिनाक तक बालकिशन केवट का आवास ही नही बना है और न ही उस व्यक्ति आ आवास पूरा हुआ है जिसके आवास पर बालकिशन का फोटो खीनकर साइड पर अपलोड किया गया था। फिलहाल फर्जी फोटो अपलोड कर पैसे निकालने वाला रोजगार सहायक बदरवास की ही जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ऐजवारा में पदस्थ है।

पत्नी नहीं जाती आंगनवाडी कुपोषण का शिकार है बच्चे
सरपंच गुड्डी बाई यादव ने यह भी बताया है कि रोजगार सहायक रामकुमार यादव की मिसेज रेखा यादव जो कि दादूखेडी गांव में ही आंगनवाडी पर मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है वह करीब 2.5 साल से आंगनवाड़ी पर नहीं आई है वह अपने बच्चो की पढाई की वजह से बदरवास में ही रहती है साथ ही आगनवाडी कार्यकर्ता के नाम पर हर माह का फर्जी तरीके से वेतन भी पा रही है आंगनवाड़ी में कई ऐसे बच्चे भी है जो कुपोषण का शिकार है क्योकि आगनवाडी आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र है।

आपने कहा
आपके द्धारा मामला संज्ञान में लाया गया है 2019-20 में मैं यहा नहीं था लेकिन में मामले को दिखवा लेता हूँ।
अरविन्द शर्मा सीईओ जनपद पंचायत बदरवास

आपने कहा
बालकिशन केवट का आवास आया था उसी का फोटो अपलोड किया गया है ऑनलाइन साइड पर भी फोटो  दिखाई दे रहा है मामले में जाच करा लो वह तो झूठा आरोप लगा रहे है।
रामकुमार यादव रोजगार सहायक ऐजवारा 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें