Recent Posts

पिछोर में खेत पर फसल की रखवाई करने गए युवका का मिला था गर्दन कटा शव,पुलिस ने किया, खुलासाखेतो पर काम करने वाला युवक ही निकला हत्यारा, कुल्हाडी से गर्दन काट कर की थी हत्या

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

पिछोर में खेत पर फसल की रखवाई करने गए युवका का मिला था गर्दन कटा शव,पुलिस ने किया, खुलासाखेतो पर काम करने वाला युवक ही निकला हत्यारा, कुल्हाडी से गर्दन काट कर की थी हत्या



शिवपुरी। पिछोर थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर एक ओरोपी को गिरफतार किया है बता दे कि 19 फरवरी को पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम सालौराम मजरा मोहनगढ में खेत पर फसल की रखवाई करने गए पिंकी उर्फ प्रेहलाद लोधी उम्र 24 साल की सिर कटी गर्दन मिली थी जिससे क्षेत्र में हडकंप मचगया था इसके बाद पुलिस ने कमल सिंह पुत्र बारेलाल निवासी ग्राम सालौराम मजरा मोहनगढ की शिकायत पर थाने में अपराध क्रमांक 97/25 धारा 103(1) बीएनएस का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था इसके बाद पिछोर थाना पुलिस ने एसपी अमन सिंह राठौड व एसडीओपी प्रशांत शर्मा के निर्देश में टीम गठित कर आरोपी की खोज बीन शुरु कर दी। पुलिस ने दिनांक 21.02.25 को संदेही सुनील पुत्र मानिक राम लोधी उम्र 32 साल निवासी ग्राम सालौरा मजरा राजपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना कारित करना स्वीकार किया एवं बताया कि मैं पांच साल से कमल सिह व उसके परिवार के यहाँ खाना खाता था उनकी खेती में सहयोग करता था दिनांक 17.02.25 को रात्री 11 बजे कमल सिंह के घर पर खाना खाने गया था जहाँ पर ऊपर बने कमरे की कुन्दी बजाई तो कमल सिह की पुत्री व्दारा गेट की कुन्दी न खोलकर चिल्लाचोट कर दी तब कमल सिह के परिजन छत पर पहुंचे तो मैं उनको आता देखकर छत से कूद कर भाग गया दूसरे दिन मैं अपने खेत पर अपनी माँ के पास पहुंचा तो माँ ने पूछा तू रात में कहा था मैने बताया कि मैं मोहनगढ़ में था माँ बोली रात में करीव 11-12 बजे पुष्पेन्द लोधी, एवं पिंकी लोधी तुझे तलाश करने आये थे। दिनांक 19.02.25 को पिंकी के खेत की टटिया के पास था करीव 08.30 बजे पिंकी आया आकर मुझे गाली गलोच कर बोला की तू परसो हमारे घर रात में क्यों गया था तो मैने बोला खाना खाने गया था गाली मत दे तो पिंकी बोला कि क्या मार देगा इतना कहने पर मैने कुल्हाड़ी से पिकी की गर्दन पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी एवं जिस कुल्हाड़ी से मैने पिंकी को मारा था उसे मनोज लोधी की गेहू की फसल में फेक दिया है आरोपी की निशादेही से कुल्हाडी की जप्ती की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द मावई, एवं उनकी टीम सराहनीय मूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें