Recent Posts

नशे का गढ़ बना शिवपुरी, पुलिस के लिए चुनौती, दो दिन में बडी मात्रा में पकडी अफीम और गांजा

रविवार, 23 फ़रवरी 2025

नशे का गढ़ बना शिवपुरी, पुलिस के लिए चुनौती, दो दिन में बडी मात्रा में पकडी अफीम और गांजा





शिवपुरी। नशे के खिलाफ समाज में कई सस्थाएं लोगो को जागरुक करने का काम कर रही है इसके बाद पुलिस भी नशे के खिलाफ अभियान चला रही है बावजूद इसके शिवपुरी में नशे का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है इन दिनो शहर और जिला पूरी तरह से नशे के कारोबार में डूबा हुआ है जो कि पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है हालाकि पुलिस ने नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कर अंकुश लगाने का प्रयास किया है लेकिन नशे का कारोबार है कि बंद होने का नाम नही ले रहा है। पुलिस ने पिछले दो दिनो में अफीम और गांजा को लेकर कार्यवाही की है। बताना होगा कि देहात थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध कार्रवाई कर  07 किलो 243 ग्राम गांजा कीमत करीबन 01 लाख 05 हजार रुपये के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने  नोन कोल्हू पुलिया के पास पुरानी प्याजमंडी से आरोपी आशीष पुत्र स्व. दिनेश भट्ट उम्र 30 साल नि. पंचशील नगर थाना कोतवाली जिला दतिया को पकडा है इसके बाद करैरा पुलिस ने 84 किलो गांजा पकडा है जिसमें पुलिस के अनुसार 84 किलो गांजा कीमत 16,80,000 रूपये एव दो कार कीमत 18,00000 रूपये कुल मसरूका 34,80000 रुपये जप्त कर तीन आरोपियो को पकडा है जिनमें उपेन्द्र पुत्र शिवराज सिंह भदौरिया उम्र 42 साल निवासी विवेक कालोनी केंट गुना हाल आरक्षक 488 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना, सुरेन्द्र अहिरवार पुत्र धीरेलाल अहिरवार उम्र 37 साल निवासी ग्राम जैतपुर थाना वसई हाल आरक्षक 691 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना और भागने बाले व्यक्ति का नाम शंकर पुत्र भैयालाल लोधी निवासी जैतपुर थाना वसई, कमल सिंह राजपूत पुत्र सूरज सिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी ग्राम सिनावल थाना सोनागिर जिला दतिया, भारत जाटव पुत्र कैलाश जाटव उर्फ पप्पू जाटव निवासी उदगवां जिला दतिया पर कार्यवाही की है। नशे से जुडा तीसरा मामला अफीम का है देहात पुलिस के अनुसार 01 किलो अफीम कीमत 2 लाख रुपये के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है जिनके नाम कालूराम पुत्र कानाराम रईका उम्र 45 साल निवासी राइकों का बास वस्सी पाली राजस्थान, कोजाराम पुत्र स्व. गूदडराम उर्फ गिरधारी रईका उम्र 62 साल निवासी राइकों का बास वस्सी पाली राजस्थान है यह दोनो आरोपी भेंड पालक है और भेंड पालन की आढ में नशे का कारोबार करते थे।
आपने कहा
यह बात सही है कि जिले में नशे का कारोबार करने वाले बहुत अधिक सक्रिय है लेकिन उनसे ज्यादा हमारी पुलिस भी सक्रिय है हम नशे के कारोबार को बढने नही देगे और कोई नशे की शुरुआत भी करता है तो हमारी पुलिस उसको वही रोक देती है। नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और आने वाले दिनो में और अधिक बडी कार्यवाही देखने को मिलेगी।
संजीव मुले एडिशनल एसपी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें