सब इंजीनियर ब्रिजेश छिरोलिया व एई मुकेश जैन पर रिश्वत मांगने का आरोपी,काम से पहले मांगी रिश्वत ठेकेदार हरिशंकर का आरोपी तालाव निर्माण के बाद भुगतान करने में मांगी रिश्वत, कलेक्टर से शिकायत
![]() |
शिवपुरी। देश में अमृत सरोवर तालाब बनाने की शुरुआत 24 अप्रैल 2022 को की कई थी इसका मुख्य उदद्ेश भविष्य के लिए ग्रामीण इलाको में जल सरंक्षण करना है इस योजना के तहत एक जिले में करीब 75 तालब बनाए जा सकते है जो की मनरेगा के तहत बनना है जिससे ग्रामीणो को भी मजदूरी मिल सके और उसकी आए भी बढ सके। लेकिन शिवपुरी जिले में इस योजना के तहत बनने वाले तालाब में जमकर भ्रष्टाचारी कि जा रही है यहा तालाब का काम शुरु होने से पहले ही अधिकारी रिश्वत की मांग करने लगते है अगर पहले रिश्वत दे दी तो ठीक है काम शुरु हो जाएगा नही दी तो काम भी शुरु नही होता है ऐसे ही एक माामले की शिकायत कलेक्टर से कि गई है।
सब इंजीनियर ब्रिजेश छिरोलिया पर रिश्वत मांगने का आरोप
जिले की पोहरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खुरवाया में अमृत सरोवर योजना के तहत एक तालाब मंजूर हुआ था इस तालाब की नीम वर्ष 2022 में रखी गई थी इसके बाद वर्ष 23 में इसको स्वीकृति मिल गई थी और काम भी शुरु हो गया था लेकिन भ्रष्टाचारी के चलते तीन साल में भी तालाब का काम पूरा नही हो सका और अभी भी तालाब में काम शेष बचा हुआ है ठेकेदार हरिशंकर धाकड ने बताया कि कुछ काम उसने इस तालाब में ठेकेदारी पर किया था लेकिन अब विभाग के अधिकारी पहले ही कमीशन की मांग कर रहे है जिसकी लिखित शिकायत ठेकेदार ने कलेक्टर से की है शिकायत में बताया गया है कि तीन साल हो गए लेकिन अभी तक तालाब का काम पुरा नही हुआ है क्योकि हर बार एई मुकेश जैन और सब इंजीनियर ब्रिजेश छिरोलिया काम शुरु करने से पहले ही कमीशन मांगते है इस मामले की एक बार सिंधिया से शिकायत की गई थी इसके बाद 14.16 लाख रुपये का पैमेंट विभाग के अधिकारियो ने कर दिया था लेकिन अब बांकी पेमेंट और काम करने के लिए पहले से ही कमीशन की मांग की जा रही है जब विभाग में बैठे अधिकारी ही पहले से कमीशन की मांग कर रहे है तो सोच सकते है जिले में भ्रष्टाचार किया प्रकार चल रहा है ऐसे अधिकारियो पर विभाग भी कोई कार्यवाही नही करता है और खबरे प्रकाशित होने के बाद भी चुप रहता है इस तरह विभाग के अधिकारियो ने जिले भर के तालावो में भ्रष्टाचारी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें