Recent Posts

सिंधिया की जनसुवाई आज मानव भवन में, अधिकारियो को लग सकती है फटकार,ढेड़ साल से न्याय के लिए भटक रहा तरुण, आज सिंधिया की जनसुवाई में

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

सिंधिया की जनसुवाई आज मानव भवन में, अधिकारियो को लग सकती है फटकार,ढेड़ साल से न्याय के लिए भटक रहा तरुण, आज सिंधिया की जनसुवाई में


शिवपुरी। शिवपुरी में आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मानस भवन में जनसुनवाई दरवार लगाएगें जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल रहेगे कयास लगाए जा रहे है कि सिंधिया छोटी मोटी समस्याओ का जगह पर ही निराकरण कर सकते है वही कुछ अधिकारियो की क्लास भी लग सकती है जो अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हो जिन्होने शिकायत मिलने के बाद भी उसका निराकरण नहीं किया है क्योकिं वह भ्रष्टाचार के जाल में लिप्त है जिनकी वजह से पीड़ित दर दर की ठोकरे खाते रहते है वही कुछ पीड़ित तो ऐसे है जो अधिकारियो के दफतारो के चक्कर लगाकर थक चुके है लेकिन फिर भी उसकी समस्याओ का निराकरण नहीं हुआ है।

ढेड़ साल से न्याय नहीं आज सिंधिया की सरण में
तरुण भुगड़ा पुत्र जोगराज भुगड़ा निवासी कमलागंज न्याय के लिए पिछले ढेड़ साल से सरकारी तफतरो के चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक उसे न्याय नही मिला है आज वह केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुवाई में न्याय की गुहार लगाने जाएगा तरुण ने बताया कि मैं महाराज को बताउगा की कैसे अधिकारी अपनी कुर्सी का गलत इस्तीमाल कर आरोपियो का साथ देते है और कैसे एक पीड़ित न्याय के लिए सरकारी अधिकारियो के दफतारो के चक्कर काटता रहता है। तरुण ने बताया कि वह शहर में मानस भवन के सामने संचालित होने वाली थोप सब्जी मंडी में साथी व्यापारी इरशाद राईन पुत्र मुन्ना राईन निवासी इन्द्रा कॉलोनी शिवपुरी के साथ मुन्ना जोगराज एण्ड कंपनी के नाम से थोप सब्जी की दुकान संचालित करते आ रहे थे लेकिन इरशाद राईन ने 27.09.2023 को तरुण भुगडा के साथ मारपीट कर उससे पूरी दुकान छीन ली और उसे जाति सूचक गालि देकर दुकान से निकाल दिया पीडित इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली से लेकर एसडीएम उमेश कौरव,एसपी अमन सिंह राठौड, और कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी तक कि लेकिन पीडित कोन्याय नहीं मिला खास बात यह है कि पीड़ित पिछले 4 मंगलवार से लगातार कलेक्टर की जनसुवाई में शिकायत कर रहा है लेकिन फिर भी उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है हर बार कलेक्टर के द्धारा एसडीएम से आवेदन कि जांच कर न्याय दिलाने की बात कही जाती है लेकिन फिर भी एसडीएम उमेश कौरव ने आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं करते है।

इरशाद पर अवैध बसूली में है मामला दर्ज
पुरानी अनाज मंडी में भूखण्ड आवंटन के नाम पर मंडी अध्यक्ष इरशाद राईन ने करीब 94 लोगो से 50-50 हजार रुपये यानि की कुल 47 लाख रुपये की अवैध बसूली की थी जिसमें इरशाद व उसके साथी कल्याण धाकड़ पर एसडीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस नें धोखाधड़ी सहित बीएनएस की धारा 316(2)318(4)3(5) में मामला दर्ज किया था जिसमें पुलिस ने अभी तक आरोपियो की गिरफतारी भी नहीं की जिससे इसमें पुलिस कि भी संलिप्तता सपष्ठ नजर आती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें