मासूम बालिका के साथ हरकत करने वालो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा,पुलिस को देख आरोपी ने पुलिस से लगाई छलाग, एक हाथ व एक पैर हुआ फैक्चर
![]() |
शिवपुरी। सिटी कोतवाली पुलिस ने 7 साल की मासूम बालिका के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी दिलशाद उर्फ राजा पुत्र बाबू खान उम्र 24 साल निवासी शंकरपुर झींगुरा शिवपुरी को बांकडे बाबा रोड के जगल से गिरफतार कर लिया है पुलिस के मुताबिक जब दिलशाद को पुलिस जगल में सर्च कर रही थी तभी वह भागने के चककर में एक पुलिस से कूद गया जिसमें उसका एक पैर व एक हाथ फैक्चर हो गय। अरोपी को पलिस जब बुधवार को मेडिकल कॉलेज से मेडिकल कराकर वापस ले जा रही थी तो आरोपी पुलिस के कंधो का सहारा लेकर रेगते हुए नजर आया।
दअसल मंगलवार को शहर के सिटी कोतवाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विवेकानंद कॉलोनी में आरोपी दिलशाद उर्फ राजा खान ने रास्ते में जा रही 7 सात की बच्ची को रोक कर उसके साथ अश£ील हरकत की घटना को अंजाम दिया था बच्ची आरोपी का हाथ झटककर भाग गई और पूरी घटना घर वालो को बताई परिजनो ने घटना को जब कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में चेक किया,तो पता चला कि बच्ची के साथ अश्लील कृत की घटना हुई है इसके बाद पिता ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द पकडने की गुहार भी लगाई है। घटना के बाद मामला सोशल मीडिया पर भी तूल पकड गया और लगाता सोशल साइट पर आवाज उठने लगी पलिस ने आरोपी को कपडने के लिए टीम बनाई और मंगलवार को ही आरोपी को बाकडे बाबा के रास्ते से गिरफतार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें