Recent Posts

कपल को कॉलोनी वसियो ने किया कमरे में बंद,पुलिस के डर से भागने वाले युवक का फैर हुआ फैक्चर

बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

 कपल को कॉलोनी वसियो ने किया कमरे में बंद,पुलिस के डर से भागने वाले युवक का फैर हुआ फैक्चर





शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को कॉलोनी वासियो की सूचना पर मनियर टोल नाके के पास अग्रवाल के मकान पर रात करीब 10 बजे पहुच कर देखा तो पता चला कि कमरे में अंदर दो यवुती व दो युवक मौजूद है दरअसल कॉलोनी वासियो ने दोनो प्रेमी जोडो को अंदर ही बंद कर दिया था और पुलिस के आने तक बहान से कुदी लगा दी थी। घटना में एक युवक रवि ने पुलिस के आने पर छत से कूदने का प्रयास किया, जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने दूसरे युवक विकास और मकान मालिक गोपाल को हिरासत में ले लिया। दोनों लड़कियों को, जो कि बालिग थीं उन्हें मौके से ही जाने दिया गया। इस दौरान कॉलोनी की महिलाओं ने लड़कियों को कड़ी फटकार लगाई। पुलिस के अनुसार, सभी युवक-युवतियां बालिग थे और किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस ने युवकों के बयान दर्ज करने के बाद उन्हें छोड़ दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें