शिवपुरी जिले में एक सफल कार्यकाल और लंबे समय तक सेवाएं प्रदान करने वाले, शिवपुरी के पूर्व SP राजेश सिंह चंदेल बने DIG
![]() |
DIG RAJRSH SINGH |
शिवपुरी। भोपाल में आईपीएस अफसरो की स्टार सेरेमनी का हुआ आयोजन जिसमें आईपीएस अफसरो को स्टार लागार उच्च पद दिया गया है इस कार्यक्रम में 7 एसएसपीओ को डीआईजी बनाया गया है इस सेरेमनी में शिवपुरी जिले में एसपी के पद पर पदस्थ रह चुके एसएसपी राजेश सिंह चंदेल भी शामिल हुए अब उन्हे वरिष्ठ अधिकारियो ने उच्च पद प्रधान कर और बडी जिम्मेदारी दी गई है अब राजेश सिंह चंदेल जी को डीआईजी बनाया गया है। राजेश सिंह चंदेल शिवपुरी जिले के सबसे सफल अधिकारी और लम्बे समय तक सेवा देने वाले अधिकारी रहे है उनके कार्यकाल को शहर में लोग आज भी याद करते है। राजेश सिंह चंदेल की बता करे तो वह भोपाल में पहले एडिशनल एसपी रहें चुके थे उसके पश्चात शिवपुरी जिले के एसपी बनाए गए उन्होंने शिवपुरी जिले में बेहद अच्छे कार्य किया अपराधो पर काफी लगाम लगाई थी उसके पश्चात उनका प्रमोशन हुआ वह ग्वालियर एसएसपी बने उन्होंने ग्वालियर में भी बढ़ते अपराधों को रोका वही उसके बाद उनका प्रमोशन अफसर राजेश सिंह चंदेल डीआईजी के रुप में हुआ हैं। चंदेल अभी 25वीं बटालियन के कमांडेंट हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें