शिवपुरी के विवादित रेजर गोपाल अब कोलारस में,गुना से स्थानांतरण माधव बने सतनवाडा रेंजर
भल्लव भवन भोपाल मंत्रालय से बीते सोमवार को रेंजरो के स्थनांतरण की लिस्ट जारी हुई जिसमें भोपाल से कई रेंजरो के स्थानांतरण किए गए है जिसमें गुना रेज में पदस्थ माधव सिंह सिकरवार का नाम भी शमिल है माधव सिंह का स्थानांतरण गुना उत्तर सामान्य वनमण्डल से सतनवाडा सामान्य वनमण्डल शिवपरी में हुआ है माधव सिंह सिकरवार सोशल मीडिया पर भी कॉफी एक्टिंव रहते है उनका गुना में भी कार्यकाल सफलता पूर्वक रहा है उनका कार्य भी सहारनीय रहा है और वह अपने क्षेत्र में कॉफी एक्टिंव भी है वह एक वन प्रेमी भी है जिनका पेड़ पौधो और जीव जन्तुओ से काफी लगाव है खास बात यह है कि माधव पूर्व डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार के पुत्र है सुरेश सिंह डीएसपी के पद से रिटार्ड एक जन सेवक और समाज सेवी है।
![]() |
शिवपुरी के विवादित रेजर गोपाल अब कोलारस में |
शिवपुरी से कोलारस स्थानांतरण हुए रेंजर जोपाल जाटव पर शिवपुरी रेंज में रहते हुए कई आरोप लगे थे जिसमें भ्रष्टाचार से लेकर प्लांटेशन में कमीशन और अवैध लकडी काटने वालो को सरक्षण देने के आरोप शामिल है जिसमें कयास लगाए जा रहे थे कि रेंजर गोपाल जाटव की अब शिवपुरी जिले से बिदाई होना तय है लेकिन रेंजर गोपाल जाटव ने केवल रेंज में ही अपनी पकड़ नही बनाई है बल्कि भोपाल तक अपनी पकड बना रखी है जिसका जीता जागता उदाहरण जब मिला जब भोपाल भल्लव भावन से स्थानांतरण की लिस्ट सामने आई लिस्ट में गोपाल जाटव का नाम सबसे उपर था जिसमें उनको जिले से बाहर न करते हुए अभयदान देते हुए शिवपुरी से कोलारस वन क्षेत्र में भेजा गया है जिसकी चर्चा अब कोलारस में भी हो रही है कि अब कोलारस में भी भ्रष्टाचार होना तय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें