सोशल पर वीडियो मे महिला ने किया मानव तस्करी का दावा, फिर मांगी माफी, पुलिस ने कहा मानव तस्करी का कोई भी तत्व नहीं मिला
![]() |
शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र की एक महिला ने सोशल मीडिया पर रील बनाकर मानव तस्करी की बाते कर दावा दिया है कि वह लड़कियो की खरीद-फरोख्त करती है। वीडियो में महिला कुछ लड़कियों के साथ बैठी हुई है। साथ में अन्य कई लड़कियों की तस्वीरें भी दिखाई दी हैं। वीडियो में दिखाई दे रही महिला खुद को बदरवास थाना क्षेत्र की बता रही है । महिला ने वीडियो में दावा किया है कि लड़कियों की खरीद-फरोख्त में कोई उसका मुकाबला नहीं कर सकता। वीडियो के अंत में उसने धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया है। स्थानीय लोगों ने इसपर आक्रोश जताया है।
वीडियो जारी कर महिला ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर लड़कियों को खरीद कर बेचने का दावा करने वाली महिला ने मांगी माफी, बोली मैंने मजाक मजाक मैं वीडियो बना दिया था और मैं बदरवास की रहने वाली नहीं हूँ बदरवास के पास मेरा मायका है असल मे मैं रहने वाली हूँ जिला अशोक नगर नई सराय थाना क्षेत्र की, अब मैं ऐसा कभी नहीं करुँगी, मैं सभी इस्टाग्राम फैमली से माफी मांगती हूँ, बताया जा रहा है कि महिला के पति ने उससे वीडियो जारी कर माफी मंगवाई है...
इस मामले में कोलारस एसडीओपी ने वीडियो जारी कर बताया है कि लड़की ने जो लड़कियों को खरीद कर बेचने का दावा किया है वह पूरी तरीके से झूठ है इसके कोई तत्व पुलिस को अभी तक नहीं मिले हैं
आपने कहा
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसका पता लगाया जा रहा है उसकी फेसबुक आईडी में सागर लिखा हुआ है सागर बदरवास में भी हो सकता है अभी पता करने की कोशिश कर रहे है।
विकास यादव थाना प्रभारी बदरवास
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें