Recent Posts

अनौका मामला, युवक ने अपने ऊपर लगे झूठे आरोपो की निष्पक्ष जांच करने के लिए शपत्र पत्र बनवाकर एसपी से की निष्पक्ष जांच की मांग, आरोपी ने गवाही ना देने के दबाव में झूठे केश में फसाने के लिए करवाई शिकायत

बुधवार, 19 मार्च 2025

अनौका मामला, युवक ने अपने ऊपर लगे झूठे आरोपो की निष्पक्ष जांच करने के लिए शपत्र पत्र बनवाकर एसपी से की निष्पक्ष जांच की मांग, आरोपी ने गवाही ना देने के दबाव में झूठे केश में फसाने के लिए करवाई शिकायत 

शिवपुरी में जिले के इंदार थाना क्षेत्र के कूडा पाडौन गांव से एक अनौका मामला सामने आया है जहा झूठी शिकायत करने पर एक युवक ने शपत्र पत्र बनवाकर अपने ऊपर लगे आरोपो की एसपी से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के कूडा पाडौन के रहने वाले योगेश शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ने एक दिन पहले गांव के ही रहने वाले हरि आदिवासी से कलेक्टर की जनसुनवाई में जमीन की खरीद फरोक को लेकर एक झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी इसको लेकर कूडा पाडौन के रहने वाले सोनू शर्मा पुत्र हरिवंश शर्मा ने एक शपत पत्र बनवा कर एसपी से शिकायत करते हुए अपने ऊपर लगे झूठे आरोपो की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है सोनू शर्मा ने बताया कि योगेश शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा व शिवम शर्मा, सत्यम शर्मा पुत्र डब्बू शर्मा ने उसके चचेरे भाई मनोज शर्मा, भतीजे सूरज शर्मा, को जान से मारने की नियम से 8 मई 2020 को गोली मारी थी जिसमें उसके दोनो चचेरे भाई गंभीर रुप से घायल हो गए थे इस मामले में पुलिस ने कायमी कर आरोपियो को न्यायलय में पेश किया था जहा से योगेश शर्मा, शिवम शर्मा को 7 साल की सजा हुई थी वही सत्यम शर्मा का अभी बाल न्यायालय में केश चल रहा है जिसमें मैं गवा हँू। योगेश के द्धारा गवाही ना देने के लिए दबाव बनाकर मुझे झूठे केश में फसाने की कोशिश की जा रही है जिसकी मै एसपी सर से निष्पक्ष जांच चाहता हँू इसके लिए मैने आवेदन के साथ शपत्र पत्र बनवा कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें