Recent Posts

क्षेत्र वासियों की मांग पर महाविद्यालय का हुआ नामांकरण,अब भागवत सिंह यादव शासकीय महाविद्यालय दिनारा के नाम से जाना जाएगा

रविवार, 2 मार्च 2025

क्षेत्र वासियों की मांग पर महाविद्यालय का हुआ नामांकरण,अब भागवत सिंह यादव शासकीय महाविद्यालय दिनारा के नाम से जाना                                                 


दिनारा। दिनारा कस्बे में शासकीय महाविद्यालय का नामांकरण का आदेश बीते रोज शिक्षा आयुक्त  की अनुशंसा पर जिला कलेक्टर शिवपुरी द्वारा आदेश जारी कर दिनारा शासकीय महाविद्यालय का नामांकरण कर नया नाम भगवत सिंह यादव शासकीय महाविद्यालय दिनारा कर दिया गया जानकारी के अनुसार शासकीय महाविद्यालय दिनारा का नामकरण को किसी महापुरुष के नाम से करने की मांग लगातार छात्र छात्राओं सहित स्थानीय लोगो दुबारा उठाई जा रही थी प्राचार्या श्रीमती प्रियंका जैन की सक्रियता के चलते दिनारा महाविधालय का नामकरण किया गया नामकरण प्रक्रिया में ग्राम पंचायत दिनारा ने आम सहमति पर ठहराव प्रस्ताव तैयार कराया उसके बाद प्रभारी मंत्री शिवपुरी की अध्यक्षता में जिला समिति बना कर नामांकरण की मांग को पूरा किया गया इस पूरी प्रक्रिया में कॉलेज प्राचार्या श्रीमती प्रियंका जैन ने भी समय समय पर शिक्षा आयुक्त से लेकर शिक्षा मंत्री सहित प्रभारी मंत्री को अवगत कराया जिसको गुरुवार को कलेक्टर रबिंद्र कुमार चौधरी ने आदेश जारी कर शासकीय महाविद्यालय दिनारा का नामकरण करते हुए भगवत सिंह यादव शासकीय महाविद्यालय दिनारा कर दिया। जब वर्ष 2018 में करैरा के विधायक जसमंत जाटव बने तब दिनारा वासियों ने दिनारा में महाविधालय की मांग को रखा दिनारा वासियों की मांग को लेकर वर्ष 2020 में हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान जसमंत जाटव ने दिनारा महाविधालय की घोषणा की इसके बाद 2021 में दिनारा में शासकीय महाविधालय की स्थापना की गई जसमंत जाटव की दिनारा के लिए यही एक बड़ी सौगात  थी उसके बाद से ही लगातार महाविधालय नामांकरण की मांग की जा रही थी जिसको आज पूरी होने पर कॉलेज के छात्र छात्राएं सहित स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।

कौन थे स्व. भगवत सिंह यादव
दिनारा क्षेत्र के ग्राम सेमरा में जन्मे स्व.भगवत सिंह यादव वर्ष 1989 में भाजपा से करैरा विधायक चुने गए थे और 6 दिसंबर 1992 में बाबरी मज्जिद को लेकर भाजपा की 5 राज्यो में सरकार गिर जाने के बाद सभी विधायक बर्खास्त हो गए थे जिनमे से उस समय करैरा के विधायक भगवत सिंह यादव भी शामिल थे इन्होंने दिनारा में हायर सेकेंडरी स्कूल से लेकर क्षेत्र में कई माध्यमिक विद्यालय की स्थापना कराई साथ करैरा में न्यायालय की स्थापना और बगीचा सरकार जाने वाली सडक़ का निर्माण कराया उन्होंने कम समय में भी क्षेत्र कों अनेक विकास कार्यों से जोड़ा।

इनका कहना है।
स्थानीय लोगो के सहयोग से छात्रों की मांग को लेकर मेने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शिक्षा आयुक्त से लेकर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को महाविधालय नामांकरण को लेकर प्रतिवेदन दिए जिसके बाद आज हमारे विद्यालय का नाम बदलकर अब श्री भगवत सिंह यादव शासकीय महाविद्यालय दिनारा किया गया।
श्रीमती प्रियंका जैन प्राचार्या दिनारा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें