Recent Posts

कृषि विभाग शिवपुरी में पदस्थ सेन को सेवा निवृत्ति पर धूम धाम से किया विदा...

सोमवार, 31 मार्च 2025

कृषि विभाग शिवपुरी में पदस्थ सेन को सेवा निवृत्ति पर धूम धाम से किया विदा...

शिवपुरी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग म.प्र. शासन, के जनपद पंचायत शिवपुरी में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी- सीताराम जी सेन का सफल निर्विवाद सेवा निवृत्त हो गये हैं। आदरणीय सेन जी ने 42 साल की शासकीय सेवा के सफर में रीवा मुंगावली, खनियांधाना, शिवपुरी ब्लॉक में कार्यकुशलता को प्रदर्शित करते हुए शासन प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना का सफलतापूर्वक निर्वहन किया, सेन का अपने कार्य के प्रति समर्पण और निष्ठा नये कर्मचारियों के लिए एक मिशाल है। इस अवसर पर उपस्थित  उपसंचालक कृषि विभाग शिवपुरी यू. एस. तोमर, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एस. एस. जाटव ने सेन को उत्तम स्वस्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर सेन के तीनों पुत्र नितिन सेन, नीरेश सेन, ऋषि सेन एवं संगे संबंधियों ने सेवा निवृत्ति विदाई पर चल समारोह निकाला जिसमें डी.जे. ढोल एवं आतिशबाजी चलाकर धूमधाम  से शासकीय सेवा से विदा किया । इस अवसर पर समस्त स्टाफ और परिवार जन उपस्थित रहें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें