प्रशासन केन्द्रीय मंत्री के कहने पर भी नहीं दिलवा पाया पीडित को न्याय, अपनी ही दुकान को पाने के लिए पिछले ढेड साल से भटक रहा पीडित
![]() |
शिवपुरी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सांसदीय क्षेत्र शिवपुरी में बीती 8 फरवरी को मानव भवन में जन समस्या शिविर लगाया था जिसमें जिले भर के लोगो ने अपनी अपनी समस्याओ को लेकर शिविर में शिकायती आवेदन दिए थे सिंधिया ने करीब 175 आवेदनो की स्वंय ने सुनवाई की इसके बाद सभी लोगो से आवेदन लेकर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को सौप दिए खास बात यह है कि सिंधिया ने जो 175 आवेदनो की सुनवाई की थी उसमें 42 वे नम्बर पर तरुण भुगण पुत्र जोगराज भुगण का आवेदन था इस आवेदन में कोई खास शिकायत नहीं थी आवेदक ने अपनी दुकान को वापस दिलवाने के लिए आवेदन के माध्यम से सिंधिया तक शिकायत की थी क्योकि आवेदक पिछले ढेड साल से अपनी दुकान को वापस पाने के लिए जिला प्रशासन के कई अधिकारियो से गुहार लगा चुका था लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हुई थी केन्द्रीय मंत्री सिंधया ने तरुण के आवेदन को पढ कर कलेक्टर को दिया और कहा की चार पांच दिन में इसकी दुकान को दिलवा दिया जाए लेकिन प्रशासन ने मंत्री सिंधिया के बोलने के बाद भी पीडित को आज दिनांक तक दुकान नही दिलवाई।
साथ व्यापारी ने हटाया था दुकान से
तरुण भुगण मानव भवन के सामने बनी थोक सब्जी मंडी में इरशाद राईन के साथ कई सालो से व्यापार करते आ रहा था एक दिन इरशाद ने तरुण को दुकान से बहान निकाल दिया उस दिन से आज दिनांक तक तरुण प्रशासनिक अधिकारियो के पास शिकाते कर रहा है लेकिन न्याय नहीं मिला है खास बात यह है कि इरशाद राइन पर 94 व्यपारिया से 50-50 हजार रुपये करीब 47 लाख रुपये लेने के मामले में कोतवाली में धोखा धडी का केस दर्ज हुआ है। लेकिन ऐसे व्यक्ति से भी प्रशासन न्याय नही दिलवा पा रहा है।
तरुण भुगण मानव भवन के सामने बनी थोक सब्जी मंडी में इरशाद राईन के साथ कई सालो से व्यापार करते आ रहा था एक दिन इरशाद ने तरुण को दुकान से बहान निकाल दिया उस दिन से आज दिनांक तक तरुण प्रशासनिक अधिकारियो के पास शिकाते कर रहा है लेकिन न्याय नहीं मिला है खास बात यह है कि इरशाद राइन पर 94 व्यपारिया से 50-50 हजार रुपये करीब 47 लाख रुपये लेने के मामले में कोतवाली में धोखा धडी का केस दर्ज हुआ है। लेकिन ऐसे व्यक्ति से भी प्रशासन न्याय नही दिलवा पा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें