आरोग्य भारती एवं महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा सी पी आर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
ग्वालियर >> राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन आरोग्य भारती एवं महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आज 13 अप्रैल गुरुवार को सी पी आर शिविर का आयोजन किया गया।आरोग्य भारती से कार्यक्रम सयोंजक जे पी शर्मा ने बताया आरोग्य भारती द्वारा पूरे राष्ट्र में लगाए जा रहे प्रथमोपचार आयाम एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट शिविर के अंतर्गत आज13 अप्रैल को महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पड़ाव में तकनीकी छात्रों एवं प्राध्यापकों को सी पी आर तकनीक का प्रशिक्षण वरिष्ठ ह्रदय रोग चिकित्सक एवं डॉ नीलिमा टण्डन,डॉ प्रकाश वीर आर्य एवं डॉ राहुल सप्रा के मार्गदर्शन में दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।इसके पश्चात कार्यक्रम संयोजक श्री जे पी शर्मा ने धन्वंतरि स्तवन का पाठ किया। सी पी आर विशेषज्ञ डॉ नीलिमा टण्डन ने उपस्थित तकनीकी छात्रों एवं प्रध्यापकों को प्रशिक्षण देते हुए बताया सी पी आर किन परिस्थितियों में आवश्यक है।अचानक गिर जाने पर, पानी में डूब जाने पर, अगजनी में बेहोश हो जाने पर, बिजली करन्ट लग जाने पर तुरंत ही सी पी आर द्वारा प्राथमिक उपचार देकर मरीज की जान बचाई जा सकती है।कार्यक्रम संयोजक जे पी शर्मा ने कहा आरोग्य भारती का उद्देश्य है देश के समस्त नागरिकों को शारिरिक रूप से स्वस्थ रहने का प्रशिक्षण देना।उन्होंने कहा जिस प्रकार पिछले कुछ दिनों में ह्रदयाघत की वृद्धि हुई है उसकी रोकथाम के लिए सी पी आर एव बेसिक लाइफ सपोर्ट के प्रशिक्षण देने का कार्य देशव्यापी स्तर पर आरोग्य भारती द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्वालियर में सभी महाविद्यालयों में सी पी आर का प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना है। कार्यक्रम में लगभग 200 तकनीकी छात्र,प्रध्यापक,महिला आयाम की सदस्य सुलेखा शर्मा, मानवेंद्र शर्मा,अमन दुबे,दिव्या जोशी आदि उपस्थित थे।
Tags:
ग्वालियर