वन माफियाओं से सांठगांठ या फिर उन पर मेहरबानी...? करैरा रेंज में कट रहा है जंगल..?

 शिवपुरी / वन परीक्षेत्र करैरा अंतर्गत वन माफिया हरे भरे पेड़ काटने से बाज नहीं आ रहे ऐसे में वन माफियाओं से सांठगांठ या फिर उन पर मेहरबानी..?






यह सवाल प्रमुखता से है..? एक तरफ वन विभाग एवं समाजसेवी प्रतिदिन हरे भरे वृक्ष लगाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं वही वन माफिया रात दिन जंगल काट रहे हैं..? करेरा रेंज में कई ऐसे स्थान है जहां जंगल काटा जा रहा है साथ ही बड़े-बड़े वृक्षों को धराशाई किया जा रहा है करेरा रेंज अंतर्गत सलैया बीट, अमोला बीट, बांस गढ़ बीट, अमोल पठा, उड़बाह, उकायला, ढागीपुरा आदि कई स्थान हैं जहां प्रतिदिन हरे-भरे वृक्ष काटे जा रहे हैं सूत्रों की माने तो वन माफियाओं से सांठगांठ कर संबंधित अधिकारी कर्मचारी पेड़ों की कटाई करवा कर खेती के लिए जमीन देते हैं जंगल से रेत सफेद पत्थर आदि भी माफिया सांठगांठ कर ले जा रहे हैं..? इस क्षेत्र में वन विभाग एवं जंगल के हालातों को लेकर जल्द ही अगली खबर में और कुछ नया खुलासा होगा..?