माँ.पीताम्बरा माई के विशाल भन्डारे मे हजारों नागरिकों ने प्रसादी ग्रहण की.


शिवपुरी।माँ.पीताम्बरा माई भक्त मंडल द्बारा माधव चोक चोराहे पर विगत दिवस माँ.पीताम्बरा माई के प्रकोटउत्सव (जयंती) पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.भंडारे मे हजारों नागरिकों ने प्रसादी ग्रहण की.माँ.पीताम्बरा माई भक्त मंडल के सदस्य सासंद प्रतिनिधि रामजी व्यास, सुनील अग्रवाल, नवीन सक्सेना, राजू राठोर,सहित दो दर्जन सदस्यो के सहयोग से उपरोक्त भंडारा आयोजित किया गया.विगत 13बर्षो से दतिया मे नवदुर्गा मे शिवपुरी की माँ.पीताम्बरा माई भक्त मंडल समिति भंडारा आयोजित करती है.

------------------------------------------