बागेश्वर धाम सरकार के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एफ आई आर दर्ज कराने के लिए आतुर कल्चुरी शिवहरे समाज


शिवपूरी मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम सरकार के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एफ आई आर दर्ज कराने के की मांग पर अड़ी कल्चुरी शिवहरे समाज, आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला कथावाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु जी के बारे मे बोलते हुए एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया फेसबुक पर अपलोड कर दिया इस वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सहस्त्रबाहु जी के बारे में कह रहे हैं कि सहस्त्रबाहु जिस वंश से आते हैं उस वंश का नाम हैहय वंश था हैहय वंश के विनाश के लिए भगवान परशुराम ने फरसा अपने हाथ में उठाया था हैहय वंश का राजा बड़ा ही कुकर्मी, साधुओं पर अत्याचार करने वाला, स्त्रियों पर बलात करने वाला, हैहय वंश के राजा थे इनका विनाश करने के लिए भगवान परशुराम ने फरसा उठाया था, बागेश्वर धाम सरकार के महंत धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री के इन बयानों को लेकर कलचुरी शिवहरे समाज ने अब मोर्चा खोल दिया है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान को लेकर अब पूरे मध्यप्रदेश कलचुरी शिवहरे समाज के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी को देखते हुए आज शिवपुरी मैं भी कलचुरी शिवहरे समाज के द्वारा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एफ आई आर दर्ज कराने के लिए एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में लिखा गया है कि कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु जी का अपमान कर कथा वाचन करते हुए अपमानजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया फेसबुक पर अपलोड कर हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के प्रति अपमान होने का कारण है व शांति भंग किए जाने का कारण है इस मामले में उन पर अपराध पंजीबद्ध होना चाहिए आगे लिखा है कि भगवान सहस्त्रबाहु के प्रति आस्था एवं विश्वास रखते हुए अपने समाज के इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु जी की पूजा अर्चना कई पीढ़ियों से करते चले आ रहे हैं यह कि अनआवेदक एक कथा वाचक है जिसकी कथा वाचन का प्रसारण टेलीविजन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाता है तथा वाचक द्वारा जानबूझकर मिथ्या कथा का वाचन कर वीडियो बनाकर उसका प्रचार प्रसार टेलीविजन बा सोशल मीडिया के माध्यम से करते हुए धार्मिक आस्था का अपमान कर लो शांति भंग करने का प्रयास किया गया है ऐसा मिथ्या कतल समाज के विभिन्न वर्गों में शत्रुता, व वैमंस्य्ता पैदा हो इस कारण ऐसी ऐसी जनश्रुति की गई रिकॉर्डिंग बनवाकर जिसे बालाघाट जिला सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश एवं संपूर्ण भारत और दुनिया ने देखा है जिसके कारण हैहय क्षत्रिय कल्चुरी समाज के लोग अपमानजनक बा दुखी हैं भगवान सहस्त्रबाहु जी का अपमान करने वाले अनाआवेदक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 295 का 500, 504, तथा सूचना ( आई. टी. एक्ट.) के तहत प्रकरण दर्ज किया जाना उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें कल्चुरी शिवहरे समाज के द्वारा आज एसपी ऑफिस शिवपुरी में सौंपा गया ज्ञापन में यह सब बातें बताई गई हैं अब आ गई है देखना होगा कि इस मामले में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री माफी मांगते हैं या फिर उन पर एफ आई आर दर्ज की जाती है या फिर शिवहरे समाज इस मामले को लेकर क्या कुछ करता है