राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने ठेह बूथ पर सुनी मन की बात


शिवपुरी >> पोहरी विधानसभा के सतनवाडा नरवर ग्रामीण मण्डल के बूथ क्रमांक 253, ग्राम ठेह में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष म.प्र पाठ्य पुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों के साथ सुना तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री भारती ने कहा कि 'मन की बात' एक पर्व बन गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी इस कार्यक्रम में राजनीति से ऊपर समाज के अलग अलग क्षेत्रों, प्रतिभाओं, इनोवेशन, उदाहरण, बदलावों की चर्चा करते आ रहे हैं। ये ऐसे लोग हैं जो गुमनाम रहकर समाज की सेवा में योगदान दे रहे हैं। समाज और देश की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं।इस अवसर पर श्री राजेंद्र राजपूत जी, श्री सीताराम बघेल जी, श्री रणवीर गुर्जर सरपंच, श्री चन्दन धाकड़ मण्डल महामंत्री, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री रामनिवास धाकड जी,श्री बूथ अध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर जी आदि उपस्थित रहे।