कैलाश कुशवाहा ने दिखाई दोनों धर्मों के प्रति सहानुभूति, पहले ईद मुबारक की दी बधाई, फिर पहुंचे भगवान परशुराम के चल समारोह में,


शिवपुरी >> पोहरी विधानसभा मैं हमेशा सक्रिय दिखाई देने वाले कैलाश कुशवाहा ने कल दोनों धर्मों के प्रति अपनी आस्था व्या की है कल एक ओर हिंदू धर्म के प्रतीक भगवान परशुराम जी की जयंती थी तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाई बहनों का ईद का तोहार था इन दोनों को ही देखते हुए पूरे शहर में पुलिस प्रोटेक्शन के साथ शांति पूर्वक दोनों धर्मों के कार्यक्रम

 आयोजित हुए जिसमें पोहरी विधानसभा में हमेशा सक्रिय रहने वाले कैलाश कुशवाहा ने भगवान परशुराम जी के चल समारोह के स्वागत के लिए फिजिकल पर ना केवल एक स्टेज लगाकर चल समारोह का स्वागत किया इसके अलावा चल समारोह में शामिल होकर अपने धर्म और भगवान परशुराम के प्रति सहानुभूति दिखाई, इसके अलावा कल कैलाश कुशवाहा ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ ईदगाह पर पहुंचकर सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी,

 इसके अलावा राजपुरा और पोहरी मैं भी भागवत सप्ताह में शामिल होकर गुरु संतों का आशीर्वाद लिया और भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा में भी पोहरी में शामिल हुए