मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का ऑटो टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष बनवारी धाकड़े व भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह के द्वारा मानस भवन में स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया है


शिवपुरी >> आज एक दिवसीय दौरे पर आई खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का ऑटो टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष बनवारी धाकड़े व भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह के द्वारा मानस भवन में स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया है

 टैक्सी यूनियन के लगभग तीन सो चालकों को आर्थिक सहायता के रूप में पांच - पांच हजार रुपय आर्थिक सहायता के रूप में दिए थे जिसके बाद आज सभी टैक्सी यूनियन के सदस्यों द्वारा मिलकर यशोधरा जी का आभार व्यक्त किया है साथ ही मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के समक्ष अपनी कुछ मांगे भी रखी हैं

 जिसमें मुख्य रूप से शहर में लगभग 30 जगह ऑटो स्टैंड की जगह चिन्हित कराने की बात रखी जिस पर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि यह मांगा आपकी अवश्य पूरी की जाएगी इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा और जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को निर्देशित किया हैं

 वह व्यवस्था देख कर जगह सुनिश्चित कराएंगे, इसके अलावा मंत्री यशोधरा ने कहा कि मैं आप लोगों की चुनी हुई एक जनप्रतिनिधि हूं मुझे इस शहर को बड़े शहर की तरह बनाना है जिससे शिवपुरी का नाम भी बड़े-बड़े शहरों में लिया जाए और वहां से आने वाले लोग इस शहर मैं घूम कर अच्छा महशूस करें