अगर आपने भी लगा रखी है सीएम हेल्पलाइन तो जल्दी ही होगा आपकी समस्या का समाधान कलेक्टर ने ली बैठक


शिवपुरी, >> कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इस सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में सीएम हेल्पलाइन सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जननी सुरक्षा योजना की जानकारी ली। इस योजना की बड़ी संख्या में सीएम हेल्पलाइन लंबित हैं

। योजना के तहत हितग्राहियों को भुगतान की क्या समस्या है इस संबंध में जानकारी लेते हुए भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए। जिससे संतुष्टि पूर्वक शिकायतों का निराकरण हो सके।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को बंद नल जल योजना की जानकारी एकत्रित करने और नल जल योजना सही कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा राशन वितरण व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए।

 नागरिक आपूर्ति निगम से इस माह का कितना राशन उपलब्ध कराया गया है और खाद्य विभाग द्वारा कितने अनाज का उठाव किया गया है। इस संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। राशन दुकानों तक खाद्यान्न समय पर पहुंचे जिससे हितग्राहियों को समय पर राशन मिल सके। 

लाड़ली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा की

कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए। जिन पंचायतों में प्रगति बहुत कम है नोडल अधिकारी ऐसी पंचायतों की निगरानी करें। स्थानीय अमले से जानकारी लेते रहेंगे