पुलिस थाना देहात द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुये जहरीली शराब की जप्त ।


शिवपुरी >>  पुलिस की जहरीली शराब के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना देहात द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुये जहरीली शराब की जप्त 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा समस्त थानों को अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं ।

 जिस पर कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना देहात द्वारा दो प्रकरणों मे 02 लीटर जहरीली शराब, 04 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते हुए एक दो आरोपियों को मय एक मोटर सायकल के जप्त कर कार्यवाही की है ।

 अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे दिनांक 13.4.23 को अवैध शराब के अभियान के दौरान पुलिस थाना देहात द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर

 बीज गौदाम के पास लुधावली से एक आरोपी के कब्जे से 02 ली. जहरीली शराब कीमत करीब 1000रू की मय मोटरसाईकल क्र एमपी33 एमएच 3325 के जब्त की गई । आरोपी के विरूद्द 49क आवकारी एक्ट की कार्यवाही की ।

 दिनांक 13.4.23 को एक अऩ्य मुखबिर की सूचना पर बीज गौदाम के पास लुधावली से आरोपी के कब्जे से 04 लीटर हाथ भट्टी की शराब कीमत 400रू की जब्त की गई