वार्ड क्रमांक 11 की बीजेपी पार्षद नीलम बघेल पेपर की कटिंग लेकर पहुंची कलेक्टर जनसुनवाई में कहा 18 माह पूर्व डाली गई सड़कों की कोर कटिंग से कि जाए जाँच
वार्ड क्रमांक 11 की बीजेपी पार्षद नीलम बघेल पेपर की कटिंग लेकर पहुंची कलेक्टर जनसुनवाई में कहा 18 माह पूर्व डाली गई सड़कों की कोर कटिंग से कि जाए जाँच
शिवपुरी जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 11 से बीजेपी पार्षद नीलम बघेल द्वारा आज जनसुनवाई में पहुंचकर अपने वार्ड की समस्या को कलेक्टर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया गया है कि विजय पुरम कॉलोनी गली नंबर 1 व 2 शीतला माता मंदिर रोड जिसका निर्माण 18 माह पूर्व किया गया था लेकिन रोड ढलने के 4 माह बाद ही सड़क चटक कर उखड़ गई, जिसके कारण अब वार्ड वासी पार्षद नीलम बघेल पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंची नीलम बघेल का कहना है कि ऐसे ठेकेदार नगरपालिका की शासकीय राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं ऐसे ठेकेदारों का ठेका रद्द कर इने ब्लैक लिस्ट कर देना चाहिए आगे नीलम बघेल ने कहा कि इस मामले मे मैं कटिंग करा कर मुख्य तकनीकी परीक्षण CTI के द्वारा निष्पक्ष जांच कराकर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए