गुरुद्वारे से लेकर बंसल दूध डेयरी तक एक किलोमीटर की सड़क पर 330 गड्ढे, हजारो लोगो का होता है रोजाना आना जाना
"गुरुद्वारे से लेकर बंसल दूध डेयरी तक एक किलोमीटर की सड़क पर 330 गड्ढे,
हजारो लोगो का होता है रोजाना आना जाना
शिवपुरी, शहर में गुरुद्वारा चौक से लेकर संजय पान भंडार तक 330 गड्ढे इस सड़क की लम्बाई लगभग 1 कि.मी. होगी, लेकिन इस सड़क पर इतने गड्ढे है कि लोग रोजाना सड़क पर गिरकर चोटिल हो जाते है। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से अगर कोई डिलीवरी कराने के लिए महिला को लेकर जाए तो उसे अस्पताल ले जाने की जरुरत नहीं, क्योंकि इस रोड पर गड्ढे ही इतने मौजूद है कि उसकी डिलीवरी इस सड़क से ले जाते समय हो जाती है। इस सड़क का जब शिवपुरी समाचार ने मौका मुआना किया तो इस सड़क पर लगभग 330 गड्ढे पाए गए है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क जब से डाली गई है तब से लेकर आज तब दुबारा नही घिरी है सिर्फ सड़क पर बारीक घिट्टी डाल देते है वह भी जब कोई नेता इस सड़क से गुजरता है गुरुद्वारे से देखा जाए तो सबसे पहले गड्ढा कुशवाह ऑटो पार्ट्स के सामने मौजूद है स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क पी. डब्लू. डी. विभाग में आती है
चौरसिया पान भंडार, लखनलाल चौरसिया स्थानीय दुकानदार
में यहा 32 सालो से चौरसिया पान भंडार की दुकान चलाता हूँ इस रोड को गुरुद्वारा रोड बोलते है इस रोड से रोजाना हमारे लोग गुजरते है रोज स्कूली बच्चे इस रोड पर चोटिल होते है, यह रोड जब से डली है तब से लेकर अभी तक नहीं डली है कभी कभी रिपेयरिंग कर देते है। वह दो दिन बाद वैसी की वैसी हो जाती है कई लोगों के इस रोड पर गिरने से पैर फैक्चर हो गए है यहा रोड लगभग 6 सालों से नही डली है बहुत हालत खराब है।
चौरसिया दूध डेयरी , सुमित चौरसिया स्थानीय दुकानदार
इस रोड में बहुत गड्ढा है यहा बहुत लोग घिर कर चौटिल होते है,यह बुजुर्ग व्यक्तियों को काफी परेशानी होती है गाडी चलाने में सभी गड्ढे में पानी भरा हुआ है चारो तरफ गंदगी मची हुई है, यहा रोड लगभग 5 सालो से नही डली है। जाने आने वाले लोगों को काफी परेशानी आती है इस रोउ में लगभग 250 से लेकर 300 गड्ढे मौजूद है
उत्तम गोयल इलेक्ट्रिकल की दुकान
इस रोड पर इतने गड्ढे गहरे है कि यदि किसी डिलेवरी वाली महिला हो इस रोड में ले जाया जाए तो उसकी डिलेवरी रास्ते में ही हो जाती है उसे अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं है, यह रोड लगभग 10 साल पहले डाली गई थी और यहां के वार्डो की हालत भी बहुत खराब है।
अशोक केवट ऑटो ड्राइवर
इस रोड पर बहुत परेशानी आती है ऑटो के नट बोल्ट ढीले हो जाते है इस रोड से सवारी ले जाते है तो कितने भी आराम से ले जाओ लेकिन सवारी को दचके लगते रहे है सवारी भी बैठने से कतराती है यह एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है यह रोड कम से कम 15 सालो से नही डली है इसी हालत में है। ठीक से रिपेयरिग भी नही करते है।
मां भगवती किराना स्टोर, लक्ष्मण लाल शिवहरे
हमारी दुकान के सामने यह गड्ढा लगभग 18 साल से इसी हालत में पड़ा हुआ है जब सीवर लाइन डली थी तब यह रोड डाली गई थी लेकिन जब से लेकर आज तक यहा रोड नहीं डाली गई है। लगभग 8 साल हो गई सीवर लाइन को, बहुत लोगो को परेशानियों का सामना करना पडता है।