अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत व जिला अभिभाषक संघ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 4 सितंबर को न्यायाधीश व अभिभाषकों के लिए किया जाएगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत व जिला अभिभाषक संघ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 4 सितंबर को न्यायाधीश व अभिभाषकों के लिए किया जाएगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



शिवपुरी ​अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला शिवपुरी एवं जिला अभिभाषक संघ के ​संयुक्त तत्वाधान में 4 सितंबर सोमवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर न्यायाधीश व अभिभाषक संघ के लिए लगाई जा रही है। इस शिविर का आयोजन न्यायालय परिसर में ही किया जाएगा।


जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट शैलेंद्र समाधिया एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के उपाध्यक्ष कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट प्रशांत शर्मा व सोशल मीडिया प्रभारी मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े लंबे समय से न्यायिक क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी एवं अभिभाषकों के लिए स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसे स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की पहल पर 4 सितंबर सोमवार को सुबह 11:00 बजे से 2:00 तक इसका आयोजित किया जा रहा है।


इस शिविर में मेडिसिन रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ नाक,कान,गला, रोग विशेषज्ञ दंत रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जरी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, टीबी रोग विशेषज्ञ,उपस्थित रहेंगे इसके अलावा शिविर में बीपी शुगर एचबी की निशुल्क जांच की जाएगी। इस कार्यक्रम में ग्राहक पंचायत व अभिभाषक संघ ने सभी पत्रकार बंधुओं को भी आयोजित किया है।