मैं जनता के कहने पर ही बीएसपी में आया हूं और मुझे विश्वास है की अब जनता ही उस प्यार को वोट में परिवर्तन कर मुझे जीत दिलाएगा प्रद्युम्न वर्मा

मैं जनता के कहने पर ही बीएसपी में आया हूं और मुझे विश्वास है की अब जनता ही उस प्यार को वोट में परिवर्तन कर मुझे जीत दिलाएगा प्रद्युम्न वर्मा

शिवपुरी  जिले की पांचो विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा और सबसे बड़ा मुकाबला पोहरी विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है यहां पर कांग्रेस के प्रद्युम्न वर्मा ने जैसे ही बीएसपी से टिकट लेकर मैदान मैं आये उसके बाद से यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला बन गया और अब इस त्रिकोणीय मुकाबले में बीएसपी से प्रद्युम्न वर्मा फिलहाल की स्थिति में आगे चल रहे हैं

अगर उन्हें जनता का समर्थन इसी तरह मिलता रहा तो निश्चित ही पोहरी विधानसभा सीट से वह इस बार सीट निकालने में कामयाब हो सकते हैं भाजपा पार्टी के प्रत्याशी मंत्री सुरेश धाकड़ को पोहरी की जनता का काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है इतना ही नहीं जनसंपर्क के दौरान मंत्री सुरेश धाकड़ का एक व्यक्ति ने अंगूठा भी खा लिया, इस घटना के पीछे वजह बताई जा रही थी कि वह व्यक्ति मंत्री सुरेश धाकड़ के पास कुछ काम करने के लिए गया हुआ था लेकिन मंत्री जी ने उसका काम नहीं किया इसके चलते यह घटना को उसने अंजाम दिया

पोहरी विधानसभा में जातीय समीकरण देखने को मिलते हैं इस विधानसभा सीट में ओबीसी वोटरों की संख्या सबसे अधिक है और वह ही इस विधानसभा सीट में हर जीते करते हैं एक खास बातचीत में प्रद्युम्न वर्मा ने कहा कि मैं जनता के कहने पर ही बीएसपी में आया हूं और अब मुझे जनता पर ही भरोसा है कि वह उस प्यार को वोट में परिवर्तन कर आने वाले 17 नवंबर को मतदान करेंगे और मुझे विश्वास है कि निश्चित ही मेरी जीत दर्ज होगी

इस विधानसभा सीट से फिलहाल की पोजीशन में भाजपा तीसरे नंबर पर है तो वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर दिखाई दे रही है बहुजन समाज पार्टी अभी तक की पोजीशन में एक नंबर पर बनी हुई है अगर इसी तरह प्रद्युम्न वर्मा को जनता का समर्थन मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं की पोहरी विधानसभा सीट से प्रद्युम्न वर्मा विजय होंगे