मिशन मतदान शक्ति अभियान में महिलाएं ले रही बढ़-चढ़कर हिस्सा

बल्लू भईया का आह्वान

मिशन मतदान शक्ति

भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता का ये प्रबन्ध होगा, अब उम्मीदवार से भी एक लिखित अनुबंध होगा ।

बीड़ी नं. 72 परिवार


"शिवपुरी  शिवपुरी शहर के वरिष्ठ समाजसेवी बीड़ी न. 72 परिवार की ओर से चलाए जा रहे मिशन मतदान शक्ति अभियान में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है इस अभियान के तहत वह उम्मीदवारो से भी एक लिखित अनुबंध लेंगे जो भी उम्मीदवार लिखित अनुबंध करेगा वह उसे ही अपना मत दे, बीड़ी नंबर 72 परिवार की ओर से मिशन मतदान शक्ति की पहल में आईए जानते हैं और क्या-क्या लिखा है

सालों साल से आम जनता राजनैतिक प्रवंचना से प्रताड़ित होती आ रही है। वादे करके वोट लेना और जीतने के बाद उसी जनता को नजरअंदाज करना लगभग एक रिवाज सा बना हुआ है। समाज भी जागरूकता और एकजुटता के अभाव में स्वयं को बहुत असहाय महसूस करता है, और फिर हर चुनावी माहौल के चकाचौंध में हर बार किसी ऐसे उम्मीदवार को चुनकर कुर्सी पर बैठा देता है, जिसको जीतने के बाद वो अपनी कोई फरियाद सुना तक नहीं पाता, उसके समाधान की तो बात ही दूर की है।

क्या ये कोई छोटी समस्या है? क्या इससे आप हम में कोई बचा हुआ है ?, इस प्रताड़ना का आक्रोश किसके अन्दर नहीं है?

ये राजनैतिक लोग जो राजनीति को व्यापार बना चुके हैं, वो हम समाज के लोगों को मूर्ख बनाते-बनाते अब ये मान चुके हैं कि जागरूकता हमारे अन्दर आनी ही नहीं है। हमारे वोट को तराजू में तौल कर वो बड़े भवनों में बैठ कर अपना बाजार सजाते हैं। और फिर हर बार 5 सालों तक यही समाज तमाम सारे दुर्व्यवस्थाओं में तिल-तिल कर जलता रहता है।

समाज की लगभग सभी इकाई इस दुर्व्यवस्था से पीडित है। लेकिन सबके अन्दर ये बात भी समा गयी है कि शायद इसका कोई समाधान अभी या निकट भविष्य में है ही नहीं। तो मेरे मतदाता भाइयों/बहनों इस समस्या का उपाय कहीं बाहर नहीं बल्कि आपके हमारे अपने अधिकार और हमारे अपने एकजुट आवाज में ही कहीं छुपा हुआ है।

गहन मंथन और सालों के चिंतन के बाद हमने इसका एक ठोस उपाय खोज निकाला है। राजनीति तो समाज सेवा की भावना से होना चाहिए, और चयनित होकर कुर्सी पर बैठना एक उत्तरदायित्व का विषय है। ऐसे में उनके किये गए वादे ऐच्छिक नहीं बल्कि जिम्मेदारपूर्ण दावे के रूप में होना चाहिए।

हमारी सुविधाओं को वो प्रयास के रूप में नहीं बल्कि जिम्मेदाराना प्रारूप में ध्यान में रखें। इसके लिए क्यों न उक्त उम्मीदवार से भी लिखित अनुबन्ध करवाया जाए?, जिन शर्तों और दावों के लिए वो कागजी अनुबंधित होगा, उसकी अपूर्णता की स्थिति में वो भी माननीय न्यायालय के समक्ष जवाबदेह होगा।

हम जनता का ये एकजुट मिशन हमारे एक-एक वोट की ताकत का एहसास करवाएगा। हम अपने आप में एक अनुबंध के साथ मजबूत आधार से उस जीते हुए प्रत्याशी को अपने किसी कार्य-व्यवहार के लिए सम्पर्क कर पाएँगे।

इस एक प्रयास से समाज की जो दयनीय स्थिति बनी हुई हैं वो तो दूर होगी ही, साथ-साथ जो राजनीति का बाजार सजा हुआ है वो भी प्रभावित होगा। समाज मजबूत होगा और दुर्व्यवस्थाओं में सुधार आएगा।

मिशन मतदान शक्ति

बीड़ी नं. 72 परिवार

हर वोट जुड़े जब संग हमारे। तभी दिखेंगे शुभ रंग नजारे ॥

नगर के सभी बुद्धिजीवी मतदाता इस प्रयास की सार्थकता को बखूबी समझ रहे होंगे। ऐसे में सभी नए पुराने मतदाता एकजुट होकर इस नागरिक- मिशन में सहभागी होने के लिए आगे आएं।

जुड़ने के लिए अपने सुझाव के साथ सेल्फी लेकर उसको हमारे उक्त नम्बर पर व्हाट्सएप्प करें। और इस मिशन में शामिल होकर सम्बन्धित अपडेट प्राप्त करते रहें।

यह एक व्यापक मिशन है, एक-एक मतदाता हमारे शक्ति- नियोजन में महत्वपूर्ण है। आपको वोट जरूर करना है, और आपको अपने इस मिशन से अवश्य जुड़ना है। आपकी राय व सुझाव सादर आमंत्रित हैं। धन्यवाद!

हमारा वोट ही हमारी ताकत है, और हम सब एक है।

होने वाले जनप्रतिनिधि (विधायक) से आप अपने विधानसभा क्षेत्र में क्या विकास चाहते हैं। आप अपनी शिकायत एवं सुझाव शीघ्र अतिशीघ्र दिये गये नम्बर पर व्हाट्अप करें।

जुड़ने के लिए व्हाट्सएप करें +91-9111-99-72-72

बल्लू भईया का आह्वान बीड़ी नं. 72 परिवार