जिलें की पोहरी तहसील में आंगनबाडी केन्दों की मरम्मत में 1 करोड 10 लाख रुपये की राशि को हडपने का मामला आया सामने

जिलें की पोहरी तहसील में आंगनबाडी केन्दों की मरम्मत में 1 करोड 10 लाख रुपये की राशि को हडपने का मामला आया सामने


SDM POHRI

शिवपुरी—पोहरी जिलें की पोहरी तहसील के आंगनबाडी केन्दो की मरम्मत व रंग पुताई के कार्य के लिए आई राशि में से करीब 1 करोड 10 लाख रुपये की राशि का गमन करने का माामला सामने आया है। पोहरी जनपद पंचायत की सदस्य व पोहरी महिला बाल वि​कास स्वास्थ्य विभाग की सदस्य सुषमा अंगद धाकड ने बताया कि उन्होने पोहरी की कई आंगनबाडी केन्दों का निरीक्षक किया जिसमें उन्हे कई खामियां भी मिली साथ ही यह भी पता चला की आंगनबाडी केन्दों में मरम्मत कार्य के लिए आये लगभग 16200000 रुपये में से आंगनबाडी केन्दों पर करीब 52 लाख रुपये की खर्च हुआ है जिसमें करीब 1 करोड 10 लाख रुपये की राशि का गमन किया गया है। जनपद सदस्य सुषमा ने इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पोहरी जिला शिवपुरी से की है साथ ही जांच कर कार्यवाही की भी मांग की है। इस मामले की शिकायत दिनांक 12.03.2024 में जनसुनवाई में धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से की गई थी। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई हैं 

सभापति ने यह लिखा अपनी शिकायत में, जांच कर दोषी लोगो पर व ठेकेदार पर कार्यवाही की कि मांग 

1. यह कि महिला बाल विकास विभाग पोहरी की ग्राम पंचायत भटनावर की आँगनबाड़ी कृमांक 01 में राशि 205291 रुपये, आँगनबाड़ी कृमांक 02 में राशि 175834 रुपये और आँगनबाड़ी कृमांक 03 में राशि 211383 रुपये वर्ष 2022 में आँगनबाड़ियों की मरम्मत कार्य कराने के लिए राशि स्वीकृति की गई थी, और सम्पूर्ण राशि का आहरण कर लिया गया है,जब कि मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ है। जिसमें सरकारी राशि का दुरपयोग हुआ है 

2. ग्राम पंचायत झिरी की आँगनबाड़ी कृमांक 01 में राशि 17176 रुपये, ऑगनबाड़ी कृमांक 02 में राशि 215135 रुपये और आँगनबाड़ी कृमांक 03 में राशि 168082 रुपये वर्ष 2022 में आँगनबाड़ियों की मरम्मत कार्य कराने के लिए राशि स्वीकृति की गई थी, और सम्पूर्ण राशि का आहरण कर लिया गया है, जब कि मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ है। जिसमें सरकारी राशि का दुरपयोग हुआ है।

3. ग्राम पंचायत घटाई की राजपुर में स्थित आँगनबाड़ी में राशि 177927 रुपये वर्ष 2022 में आँगनबाड़ी की मरम्मत कार्य कराने के लिए राशि स्वीकृति की गई थी, और सम्पूर्ण राशि का आहरण कर लिया गया है, जब कि मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ है। जिसमें सरकारी राशि का दुरपयोग हुआ है। 

4. ग्राम पंचायत अगर्रा की भावखेड़ी में स्थित आँगनबाड़ी में राशि 211167 रुपये वर्ष 2022 में आँगनबाड़ी की मरम्मत कार्य कराने के लिए राशि स्वीकृति की गई थी, और सम्पूर्ण राशि का आहरण कर लिया गया है, जब कि मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ है। जिसमें सरकारी राशि का दुरपयोग हुआ है 

5. ग्राम पंचायत महेदेवा की वाग्लोन में स्थित आँगनबाड़ी में राशि 181037 रुपये वर्ष 2022 में आँगनबाड़ी की मरम्मत कार्य कराने के लिए राशि स्वीकृति की गई थी, और सम्पूर्ण राशि का आहरण कर लिया गया है, जब कि मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ है। जिसमें सरकारी राशि का दुरपयोग हुआ है 

6. ग्राम पंचायत वगबासाकलों में स्थित आँगनबाड़ी में राशि 203104 रुपये, ग्राम पंचायत नरैयाखेड़ी में स्थित ऑगनबाड़ी में राशि 211849 रुपये, ग्राम पंचायत ठेवला में स्थित ऑगनबाड़ी में राशि 210887 रुपये, ग्राम पंचायत परिच्छा अहीर में स्थित आंगनबाड़ी में राशि 210665 रुपये वर्ष 2022 में आंगनबाड़ी की मरम्मत कार्य कराने के लिए राशि स्वीकृति की गई थी, और सम्पूर्ण राशि का आहरण कर लिया गया है. जब कि भीके पर कोई कार्य नहीं हुआ है। जिसमें सरकारी राशि का दुरपयोग हुआ है जिसकी जाँच एवं वसूली कर कार्यवाही करने की कृपा करें। इसी क्रम में महिला बाल विकास विभाग पोहरी की 57 ऑगनबाड़ियों में मरम्मत कार्य के लिए लगभग 16200000 रुपये की स्वीकृति हुई है, जिसमें से लगभग 11000000 की राशि का आहरण कर लिया है।

सभापति ने बताया कि इन सभी आंगनबाडी केन्दों के लिए स्विकृत हुई राशि की जांच कर दोषी लोगो पर कार्यवाही करने की मांग की है। सुषमा ने यह भी बताया कि परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं ठेकेदार सप्लायर जगदीश वर्मा, उदय धाकड़ ने फर्मों के साथ मिलकर फर्जी बिल बनाकर सरकारी राशि का गबन कर लिया है। जिसकी जाँच एवं वसूली कर कार्यवाही करने की मांग की है।