कार्यकर्ताओं से भेंट करने शिवपुरी पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने लोकसभ और सिंधिया को लेकर दिया बडा बयान

कार्यकर्ताओं से भेंट करने शिवपुरी पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने लोकसभ और सिंधिया को लेकर दिया बडा बयान


PRADHUMN SINGH TOMAR 

शिवपुरी मध्य प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर कार्यकर्तायों से भेंट करने शिवपुरी पहुंचे हुए थे। जहां शिवपुरी में उन्होने ने कुछ कर्यक्रमों में भाग भी लिया साथ ही भाजपा के सहा सोशल मीडिया प्रभारी आकाश गार्ग के निज निवास कृष्णपुरम कॉलोनी में पहुंच कर कार्यकर्ताओं से भेट कर लोकसभा चुनाव में सिंधिया जी को इतिहासिक जीत दिलाने के लिए चर्चा की मंत्री का कार्यकर्ताओं के द्धारा उन्हें श्रीफल सोल और माला पहनकर उनका स्वागत सत्कार किया गया। इस दोरान प्रधुमन सिंह तोमर से कुछ मीडिया के साथियों की भी भेंट हुई जब तोमर से सबाल किया गया कि

1. शिवपुरी में  विकास कार्य नहीं हुए है...? जिस पर तोमार ने कहा की में भी शिवपुरी जिले का प्रभारी रहा हूॅ। शिवपुरी में अब रोड पहुत अच्छी बन गई है वही मेडिकल कॉलेज की भी सौगत मिली है।

दूसरा सवाल पूचा गया कि इस बार भाजपा लोगसभा में कितनी सीट ला सकती है...? तो तोमर ने कहा की 400 पार इस बार

तीसरा सबाल पूछा गया कि राहुल गांधी ने कहा था कि ​हम शिवपुरी में लोगसभा चुनाव में सिंंधिया जी को पछाड देगे....? जिस पर तोमर ने कहा की दिन में हमीन सपने देखना किस को मन है वह खूब देके पर यह हसीन सपना चनाव के दिन 8 बजे तक खूब दिखते है दोपहर में यह बंद हो जाते है एल.ई.डी. से भाग जाते है।

चौथा सबाल पूछा गया कि क्या लगता है आपको महाराज सहाब इस बार आयेगे क्योकि पिछली बार चुनाव हार गये थे....? जिस पर तोमर ने कहा कि इस बार इतिहासिक जीत होगी।