स्वछता ही सेवा अभियान अंतर्गत शिवपुरी जनपद की सभी 74 पंचायतों ने एकसाथ वृहद स्तर पर की सफाई -गन्दी चौक पड़ी नालियों की हुई सफाई ,कई गाँवों की सड़को पर पहली बार चली झाड़ू

 स्वछता ही सेवा अभियान अंतर्गत शिवपुरी जनपद की सभी 74 पंचायतों ने एकसाथ वृहद स्तर पर की सफाई -गन्दी चौक पड़ी नालियों की हुई सफाई ,कई गाँवों की सड़को पर पहली बार चली झाड़ू



शिवपुरी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को देशभर में एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की ,उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी जी को सर्वश्रेष्ठ श्रद्दांजलि भारत को 'स्वच्छ भारत 'बनाकर दी जा सकती है !
इसी तारतम्य में प्रदेश के मुखिया श्री मोहन यादव जी ने हर शहर हर गली को स्वच्छ रखने एवं इसे आमजन की आदत में शामिल करने हेतु सभी मंत्रीगणों के साथ अधिकारियो कर्मचारियों को निर्देशित किया एवं स्वछता ही सेवा अभियान की गहन समीक्षा लगातार उनके द्वारा की जा रही है !
इसी क्रम में कलेक्टर शिवपुरी श्री रविंद्र चौधरी केनिर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु जैन के मार्गदर्शन में शिवपुरी जनपद की सभी 74 पंचायतो में एक साथ स्वछता ही सेवा अभियान अंतर्गत पंचायत के हर गाँव ,गली ,मोहल्लो को सा$फ करने का कार्य शुरू किया गया ! सर्वप्रथम प्रत्येक पंचायत में इस स्वछता अभियान की मॉनिटरिंग के लिए जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों को नोडल बनाया गया एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए नोडल के साथ साथ पंचायत स्तरीय अमले की जनपद सभागार में वर्कशॉप आयोजित की गयी उन्हें बताया गया कि पंचायत स्तरीय शासकीय अमला जिसमे सचिव रोजगार सहायक के अतिरिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता ,आशा ,शिक्षक ,स्व सहायता समूह की महिलाओ को शामिल करने के अतिरिक्त अधिक से अधिक जनभागीदारी भी हो ये सुनिश्चित करना है इसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान से जोड़ने का काम किया जाए ! इसी के परिप्रेक्ष्य में आज 28 सितम्बर को शिवपुरी जनपद में सीईओ श्री गिर्राज शर्मा के नेतृत्व मेंसभी नोडल अधिकारियो ने ग्राम पंचायतो में उपस्थित रहकर आमजनो के सहयोग से गाँव की हर गली मोहल्लों की बंद व चौक पड़ी नालियों से मलवा निकलवाया ,गाँव के अंदर सड़कों से ट्रेक्टर चाटी चलवाकर कीचड को सा$फ करवाया !
गाँव की हर सड़क पर पड़े कूड़े कचरे ,प्लास्टिक को झाड़ू लगवाकर सा$फ करवाया ,सीईओ गिर्राज शर्मा ने बताया कि शिवपुरी जनपद की प्रत्येक पंचायत में सफाई अभियान के रूप में की जा रही है और ये कार्य तब तक चलता रहेगा जब तक पंचायत की हर गली मोहल्लो में सफाई नहीं हो जाती ,सभी पंचायतो के नोडल को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक पंचायत के हर गाँव को इसमें कबर करें !