थाना सुभाषपुरा पुलिस ने 81 लीटर शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना सुभाषपुरा पुलिस ने 81 लीटर शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार  

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना सुभाषपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बेचनो वालो के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान शुक्रवर को मुखबिर की सूचना पर आरोपी धारू पुत्र सुखराम मोगिया उम्र 51 साल निवासी इंन्द्राकालोनी ग्राम सुभाषपुरा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी को सुभाषपुरा तालाब के पास अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब 81 लीटर के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी पर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर आरोपी धारू मोगिया को माननीय न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया है। जिसपर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव कुमार दुबे, प्रआर0 197 अभय सिंह, प्रआर0 275 अनिल कुमार, आर0 301 विमल बोहरे, आर0 633 रवि कुमार, आर0चा0 27 सोनू गुर्जर, आर0598 अर्जुन जाट, म.आर.1146 प्रीति राठौर, आर 968 दामोदर भार्गव की अहम भूमिका रही ।