ग्वालियर से शिवपुरी टैक्स चोरी की चेकिंग करने आए अधिकारियों पर हमला,मंडी के एएसआई को कुर्सियों से मारा, साथियों ने भागकर बचाई जान, पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू तोमर के खिलाफ किया मामला दर्ज
ग्वालियर से शिवपुरी टैक्स चोरी की चेकिंग करने आए अधिकारियों पर हमला,मंडी के एएसआई को कुर्सियों से मारा, साथियों ने भागकर बचाई जान, पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू तोमर के खिलाफ किया मामला दर्ज
पुलिस के पहुंचने से पहले भागे बदमाश
मौके पर लुकवासा चौकी पुलिस पहुंच गई थी, लेकिन इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। घायल एएसआई को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां मंडी के सचिव देवेंद्र सिंह जादौन पहुंच गए। एएसआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल एएसआई विकास शर्मा ने बताया कि उन्हें ग्वालियर डीएस से चेकिंग के लिए भेजा गया था। चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्टर दीपू तोमर ट्रक को छुड़वाने आया था। उसने मारपीट की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मामले में लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ने बताया, जिस थार से बदमाश आए थे, वह दीपक तोमर के नाम से रजिस्टर्ड है। मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा ने भी मारपीट करने वालों में दीपू तोमर का नाम बताया है। पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags:
शिवपुरी