शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराने वाले अधिकारियो को कलेक्टर ने किया सम्मानित

 शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराने वाले अधिकारियो को कलेक्टर ने किया सम्मानित




शिवपुरी। कई ऐसे राजस्व प्रकरण जो सिविल न्यायालय के मामले थे। जिनमें विगत एक वर्ष में अधिवक्ताओं द्वारा शासन का पक्ष रखा गया और शासन के पक्ष में निर्णय भी मिला है।

अधिवक्ता धीरज जामदार और एजीपी राजोरिया को कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सम्मानित किया और बताया कि पिछले एक वर्ष में कई ऐसे मामले थे जिनमें व्यक्तियों द्वारा भूमि का दावा करते हुए न्यायालय में केस दर्ज किए गए थे। अधिवक्ता धीरज जामदार द्वारा इन मामलों में बेहतर ढंग से राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए शासन का पक्ष रखा और कई मामलों में प्रशासन के हित में निर्णय हुआ है। उन्होंने बताया कि  पुलिस कंट्रोल रूम के पास की जमीन और शहर की लगभग 100 बीघा जमीन, हवाई पट्टी के पास वन भूमि और बैराड़ में कलामढ़ में चरनोई की भूमि जहां कहीं अतिक्रमण था व्यक्तियों द्वारा निजी जमीन का दावा किया जा रहा था, शासकीय जमीन अब कब्जा मुक्त है जिनमें  प्रशासन के पक्ष में निर्णय हुआ है। जिसमें इन अधिवक्ताओं की विशेष भूमिका रही है। राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया।