शराब कम्पनी सोम के कर्मचारियों का बीच सड़क पर तांडव,सोम कम्पनी के सेल्स मेन कौशल राय ने अपने ही कम्पनी के कर्मचारी को बीच सडक पर गांडी अडांकर पीटा, वीडियो वायरल

शराब कम्पनी सोम के कर्मचारियों का बीच सड़क पर तांडव,सोम कम्पनी के सेल्स मेन कौशल राय ने अपने ही कम्पनी के कर्मचारी को बीच सडक पर गांडी अडांकर पीटा, वीडियो वायरल

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की थीम रोड पर शुक्रवार की रात करीब 11 बजे सोम कम्पनी के सैल्समैन ने अपने ही कम्पनी के कार्मचारी की बीच सडक पर लठी डंडो से मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो रास्ते से गुजर रहे लोगो ने बना लिया इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल कर लिया। इस मामले में पुलिस ने शराब कम्पनी के मुनीम और सैल्समैन पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11:00 बजे वीर सावरकर पार्क के पास थीम रोड़ पर शराब कम्पनी सोम के सैल्समैन कौशल राय और मुनीम पंकज राय के बीच झगडा हो गया था तभी सैल्समैन कोशल राय ने अपने ही कम्पनी के मुनीम पंकज को बीच सडक पर लाडी डंडो से पीटना शुरु कर दिया था। जिसका वीडियो रास्ते से गुजरने वाले लोगो ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया कुछ देर बाद मौके पर पहुंची डाय 100 ने मामले को शांतकरा दिया इसके बाद जब अधिकारियो के पास वीडियो पहुंचा तो पुलिस ने कम्पनी के दोनो कार्मचारियो पर मामला दर्ज कर लिया।