अवैध शराब के किलाफ शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना खनियांधाना, थाना सुरवाया, पुलिस चौकी थनरा, थाना दिनारा द्वारा अबैध शराब के खिलाफ कार्यवाही
अवैध शराब के किलाफ शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना खनियांधाना, थाना सुरवाया, पुलिस चौकी थनरा, थाना दिनारा द्वारा अबैध शराब के खिलाफ कार्यवाही
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की रोकथाम हेतु आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में दिनांक 27.09.2024 को रात्री को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई ग्राम गोरबर मे मेहरबान लोधी अपने भूषा भरने वाले कमरा मे अबैध रूप से देशी प्लने शराब की पेटियां रखे हुए है तब मय फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान ग्राम गोरबर मे मेहरबान लोधी के भूषा भरने वाली बाखर के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराह फोर्स की मदद से घरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मेहरबान लोधी पुत्र भैयालाल लोधी उम्र 40 साल निवासी ग्राम गोरबर थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी का होना बताया भूषा भरने वाले कमरे मे दीवाल के पास एक प्लास्टिक का कट्टा बंधा हुआ मिला जिसे खोलकर देखा तो उसमे कुल 11 देशी प्लेन शराब की पेटियां शीलबंद पाई गईं , उक्त अबैध देशी प्लेन शराब की पेटियों के बारे मे पूछताछ की तो मेहरबान लोधी द्वारा उक्त पेटिंया स्वंय की होना बताया एवं बाहर से कम कीमत पर अबैध शराब लाकर गांव के आसपास क्षेत्र मे अधिक कीमत पर बिक्रय करना बताया । मेहरबान लोधी से उक्त देशी प्लने शराब की पेटियां रखने व बेचने के संबंध मे लायसेंस चाहा तो कोई लायसेंस न होना बताया । मेहरबान लोधी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट की परिधि मे आने से 11 पेटियों को आरोपी मेहरबान लोधी के कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 362/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से शराब के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही ह।
पुलिस थाना सुरवाया
एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे अवैध हथियार रखने बाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जिसमे सफलता मिली और एक आरोपी को 315 बोर के देशी लोडेड कट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है । दिनांक 27.09.2024 को दोपहर करीब 3:00 बजे जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक लड़का अवैध हथियार लेकर कोई वारदात करने की नीयत से सरदारपुर के आसपास घूम रहा है मुखबिर की सूचना की तस्दीक की गई तो महेंद्र गुर्जर पुत्र वीरेंद्र सिंह गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी गांव चुर थाना सुरवाया जिला शिवपुरी का सरदारपुर तालाब के पास हाईवे रोड पर 315 बोर का लोडेड कट्टा अपनी कमर में दवाये से कोई वारदात करने की नीयत से घूम रहा था आरोपी को मय कट्टे के गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 97/24 धारा 25 27 आर्म्स एक्ट का काम किया गया ।
पुलिस चौकी थनरा थाना दिनारा
एसडीओपी अनुभाग करैरा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 27.09.2024 को कार्यवाही करते हुए उनि भावना राठौड चौकी प्रभारी थनरा एवं टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर से आरोपी कल्याण पाल पुत्र मुलायम पाल उम्र 48 साल निवासी चौका की पहाड़ी ग्राम थनरा थाना दिनारा जिला शिवपुरी के आधिपत्य से अबैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब करीबन 60 लीटर किमती 6000/- रूपये विधिवत जप्त कर उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना दिनारा पर अप0क्र0 230/24 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Tags:
शिवपुरी