खनन माफियाओं से दहला शिवपुरी जिला, प्रशासन की मिलीभगत से दिन-रात बेखौफ अवैध कारोबार , अवैध खनन के गड्ढे में डूबने से 5 बच्चों की मौत, दहशत में आए ग्रामीण कलेक्टर से कर रहे शिकायत

खनन माफियाओं से दहला शिवपुरी जिला, प्रशासन की मिलीभगत से दिन-रात बेखौफ अवैध कारोबार, अवैध खनन के गड्ढे में डूबने से 5 बच्चों की मौत, दहशत में आए ग्रामीण कलेक्टर से कर रहे शिकायत

आखिर उनके हाथ किसी जादूगर ने बांध दिए है या फिर वह हाथ लिपफों ने रोक दिए है...?,क्या खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा, सोनू श्रीवास के हाथ खनन माफियांओ ने घूस देकर बांध दिए है..?, 


मोहन विकट एनालिसिस शिवपुरी। शिवपुरी जिले में अपने खुली आंखो से अवैध उत्खनन का खेल देख रहे जिलाधिकारी प्रमोद शर्मा व सरवेयर से इंस्पेक्टर बने सोनू शर्मा से सवाल है कि आखिर वह अपनी खुली आंखो को जनता के सामने अंधा सावित क्यों कर रहे है...? मीडिया के बार बार समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित करने के बाद और ग्रामीणों व रहवासियों के बार बार विभाग से लेकर कलेक्टर साहब तक शिकायत करने के बाद भी वह कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे है...? आखिर उनके हाथ किसी जादूगर ने बांध दिए है या फिर वह हाथ लिपफों ने रोक दिए है...? यह कहना गलत नहीं होगा क्योंकि प्रशासन इतना सब कुछ जानकार भी अंजान वन रहा है प्रशासन के कार्यालयों के आगे से खनन माफिया अपने डंपर गुजार कर निकाल रहे है इसके बाद भी प्रशासन के अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे है। इसमें प्रशासन की मिलीभगत दिखाई देती है प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े होते है।


                    


शिवपुरी में पिछले कई वर्षों से बेखौफ अवैध खनन माफियाओं ने खनन उत्पाद कर शिवपुरी जिले को दहला दिया है अब इन अवैध गड्ढे में डूबकर बच्चों की मौतें हो रही है जिससे जिले के प्रत्येक रहवासियों को अपने अपने बच्चो का डर सताने लगा है इतना ही नहीं कई ग्रामीणों ने अपने बच्चों की हिफाजत को देखते हुए अवैध खनन माफियाओं की शिकायत जिले के कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से करने लगे है लेकिन इसके बाद भी खनिज विभाग के जिला अधिकारी प्रमोद शर्मा व सरवेयर से इंस्पेक्टर बने सोनू श्रीवास के कानो में जूं तक नहीं रेंग रहा है। शहर के विभिन्न स्थानों पर राजनैतिक संरक्षण प्राप्त खनन माफियाओं के रात दिन डंपर व जेसीबी खुदाई कर रहे है इतना ही नहीं माफिया अपने डंपर व जेसीबी को सरकारी कार्यालय के आगे से भर भी गुजार रहे है इसके बाद भी प्रशासन के किसी भी अधिकारी की कार्यवाही करने के लिए हिम्मत नहीं होती। सवाल यहां यह उठता है कि क्या राजनैतिक संरक्षण खनन माफियांओ ने प्रशासन के हाथ बांध रखे है या प्रशासन के अधिकारी खनन माफियांओ से मौटी रकम वसूल रहे है...? यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि इस कारोबार में जिला अधिकारियों ने खनन माफियाओं से अपने अपने महीने का लिफाफा बांध रखा है।  शहर में खनन माफिया कटमई, मेडिकल कॉलेज के पीछे, हवाई पट्टी,फतेहपुर मरघठखाना, मनियार व ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार रात दिन बैखोफ अवैध उत्खनन कर रहे है।



अवैध उत्खनन के गड्ढे में डूबने से इन 5 बच्चों की हुई मौत
अवैध गड्ढे में डूबने से पिछले करीब 15 दिनों में 5 बच्चों की मौत हो चुकी है 28 सितंबर की दोपहर निवोदा गांव की बंजारा बस्ती के रहने वाले 10 साल के नीरज, 8 साल के संजय, और 9 साल के रवि की मौत पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से हो गई थी। वहीं 30 सितम्बर को अमोला थाना क्षेत्र के रहने वाले किशोर आदिवासी के 3 साल के बेटे निहाल की मौत भी जमीन खोदकर बनाए गए गड्ढे में डूबने से हो गई थी। 3 सितंबर को गुगरीपुरा गांव में खेरू परिहार के नाती नीरज उर्फ छोटू उम्र 14 साल की मौत भी पंचायत चिटोरा के कटमई क्षेत्र में अवैध रुप से लाल मुरम के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी ।

यहां तहसीलदार की आंखो के सामने से गुजरते है डंपर
शिवपुरी शहर में नई तहसील के पास बसी कठमई बस्ती के पास से रात दिन खनन माफिया अवैध बेखौफ लाल मुरम का कारोबार कर रहे है साथ ही बस्ती के लोगों को भी खुली धमकी दे रहे है कि हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है और यही देखने को मिल रहा है खनन माफियाओं का तहसीलदार साहब भी कुछ नही कर पा रहे है क्योंकि खनन माफिया अपने डंपर भी तहसील कार्यालय के सामने से लेकर गुजर रहे है इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इसलिए अब तो तहसीलदार साहब पर भी सवालिया निशान खडे हो रहे है।

यहां शिकायत और कार्यवाही करने वाले को जान से मारने की धमकी
शहर के फतेहपुर पुलिस लाईन आवासीय क्षेत्र में बने मरघट खाने की सरकारी जमीन से खनन माफिया बेखौफ रात दिन जेसीबी की मदद से सेंकडो डंपर लाल मुरम खोद रहे है। यहां खनन माफिया कार्यवाही व शिकायत करने वाले को खुली जान से मारने की धमकी भी देते है क्योकि खनन माफियाओं को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है इसलिए वह बैखोफ अपना कारोबार करते है यहां रात में अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी और डंपर का वीडियो भी सामने आया था जो कि सोशल मीडिया पर बहुप्रसारित है।

यहां कर दिए खनन माफियाओं ने गहरे गड्डे
मेडिकल कॉलेज के पीछे अवैध खनन माफियाओं और भू माफियाओं ने मिलकर गहरे- गहरे गड्ढे कर दिए है यहां पर भी रात दिन बैखोफ लाल मुरम का उत्खनन किया जा रहा है लेकिन किसी भी प्रशासन के अधिकारी की हिम्मत नहीं होती की वह यहां मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करे।

यहां अवैध उत्खनन कर तालाब का नक्शा बिगाड़ा
मनियर तालाब का खनन माफियाओं ने नकशा तक बिगाड दिया है यहां भूमाफिया एक तरफ सरकारी तलाव पर कब्जा करते जा रहे है तो वहीं दूसरी ओर खनन माफिया अपना अवैध कारोबार चला रहे है माफियाओं ने पोहरी बस स्टैंड के पीछे की तलैया को भी नहीं छोडा यहां पर भी लाल मुरम के गहरे- गहरे गड्ढे कर दिए है।


ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत
मुढैनी गांव के रहने वाले शीतल सिंह सरदार ने बताया कि मुडैनी गांव में सर्वे नं.43, 46, 44, 45 जो शासकीय है जिसकी जमीन खाली पडी है। इस जमीन के आस-पास आदिवासी, बंजारा, गुर्जर और सरदारों का निवास और जमीन हैं। उस जमीन पर भूमाफियाओंं की नजर हैं। वह तीन करोड़ खर्च कर जमीन को प्रशासन से लीज पर लेना चाहते है जिससे मुरम खोदकर निकाल सके। ऐसे में अगर लीज होती हैं तो खुदाई से बड़े-बड़े गड्ढे हो जाएगे। उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार खोदें गए गड्ढों में गिरकर निवोदा में तीन और गूगरीपुरा गांव में एक बच्चे की मौत हो गई थी और अब बाहुबली खनन माफिया की नजर मुडैनी गांव की सरकारी जमीन पर हैं। ऐसे में अगर लीज हुई तो उनके बच्चों सहित मवेशियों की जान जाने का खतरा बढ़ जाएगा।


इनका कहना है।
मुडैनी गांव में खनन माफिया आदिवासी, सरदार और बंजारा बस्ती के बीचों-बीचों रात के समय जेसीबी और डंपरों से अवैध खुदाई कर रहे हैं। तीनों बस्तियों के बीच माफियाओं ने बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए है। जिनमें बच्चों के गिरने का डर सताने लगा है। उन्हें रोकने पर माफिया धमकाते है। माफिया कई कारों में सवार होकर आते हैं और खुदाई करवाते हैं। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
विजय सिंह रावत निवासी ग्राम मुढैनी 

आपने कहा
अवैध उत्खनन को लेकर हमने बुधवार को कटमई से 3 डंपर व एक हाईवा को मौके से जब्त किया है जिसमें गजराज रावत, भूरा रावत पर नाम दर्ज और चार अन्य ड्राइवरों पर अज्ञात में मामला दर्ज कराया है। एक ड्राइवर जो की मौके से जेसीबी लेकर भाग गया था उसकी भी तलाशी की जा रही है। उसको भी जब्त किया जाएगा। हम अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करते रहेगे।
प्रमोद शर्मा जिला खनिज अधिकारी शिवपुरी

आपने कहा
बुधवार को हमें कलेक्टर साहब का आदेश हुआ था इसके बाद हमने कटमई के पास में अवैध उत्खनन करते 3 डंपर व एक हाईवा को मौके से जब्त कर कार्यवाही की है जिसमें गजराज रावत, भूरा रावत पर नाम दर्ज और चार अन्य ड्राइवरों पर अज्ञात में मामला दर्ज कराया है। किसी को भी डरने की जरुरत नहीं है कही पर भी अवैध उत्खनन होता है तो जिला प्रशासन को सूचना दे तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
उमेश चन्द्र कौरव एसडीएम शिवपुरी