आखिर जान लेकर ही मानी आरटीओ की जिद, प्याज से भरे ट्रक में लगी आग जिंदा जले ड्राइवर,क्लीनर, पिछले 7 दिन में दो ट्रक, एक स्कूल बस जली, बाल-बाल बची थी 12 मासूमों की जान

 आखिर जान लेकर ही मानी आरटीओ की जिद, प्याज से भरे ट्रक में लगी आग जिंदा जले ड्राइवर,क्लीनर, पिछले 7 दिन में दो ट्रक, एक स्कूल बस जली, बाल-बाल बची थी 12 मासूमों की जान

शिवपुरी। 23 दिसंबर 2023 के दिन को शायद ही गुना जिले के लोग बुला सके इस दिन एक बस हादसे में गुना जिले के 13 लोग जिंद जलकर राख हो गए थे उस समय डॉ मोहन यादव नए सीएम बने थे तभी उन्होने इस हादसे के बाद कई प्रशासिनिक आधिकारियो को सस्पेंड कर दिया था अब शायद शिवपुरी आरटीओ रंजना कुशवाह भी शिवपुरी में कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। इसी का कारण है कि शिवपुरी में पिछले 7 दिनों के भीतर तीन बड़े हादसे होने के बाद भी आरटीओ नींद से नहीं जांगी है। मंगलवार को खूबत घाटी पर ट्रक में आग लगने से ड्राइवर व क्लीनर जिंदा जल।

ओवरलोड व अनफिट होने से हो रहे हादसे
शहर में पिछले 7 दिनों में तीन बड़े हादसे हुए जिसमें दो ट्रक व एक स्कूल बस जल कर खाक हो चुकी है। मंगलवार को खूबत घाट पर प्याज से भरे ट्रक में आग लगने से ड्राइवर व क्लीनर जिंदा जल गए।  सोमवार को शक्कर से भरे ट्रक में आग लगने से ट्रक व 700 शक्कर की बोगियां जलकर खाक हो गई। वही 23 अक्टूबर को स्कूल बस में आग लगने से 12 मासूम जिंदा जलने से बच गए है।  तीन बड़े हादसे होने पर भी आरटीओ शिवपुरी ने बाहन चैकिंग अभियान नहीं चलाया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिवपुरी आरटीओ रंजना कुशवाह कितनी अपनी मर्जी की मालकिन है। जिले की सीमा दो राज्यों से मिलती है यहा से कई भारी वाहन व अनफिट वाहन गुजरते है लेकिन चेकिंग न होने की वजह से वह हादसे के शिकार हो जाते है।

आरटीओ की जिद के आगे जिंदा जले ड्राइवर,क्लीनर
शिवपुरी में मंगलवार को आरटीओं की लापरवाही के आगे दो लोग जिंदा जल गए खूबत घाटी पर ऑवर लोड ट्रक का टायर फड गया जिससे ट्रक पलट गया और उसमें अचानक आग भड़क गई ट्रक के पलटने से ड्राइवर क्लीनर केविन में ही फस गए उन्हे इतना भी समय नहीं मिल सका की वह ट्रक से निकल कर कर अपनी जान बचा सके आखिर वह ट्रक में जिंदा जल गए। जानकारी के अनुसार ट्रक प्याज लेकर कर्नाटक के बीजापुर से हरियाणा के फरीदाबाद जा रहा था। ट्रक में फंसे ड्राइवर रिजवान अंसारी उम्र 32 साल और क्लीनर मोनू बडक उम्र 32 साल पलटे हुए ट्रक के केबिन से निकल नही पाए और जब तक आग ने पूरे ट्रक को अपने आगोश में लिया इस कारण ड्राइवर और क्लीनर ट्रक के साथ जिंदा ही जल गए।  मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। दोनों के शव बुरी तरह जल गए।शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रक राजस्थान के मांगेराम का था। रिजवान हरियाणा के मेवात और मोनू बड़क छत्तीसगढ़ का रहने वाला था।


सोमवार का जला ट्रक,700 बोरियों में थी 350 क्विंटल शक्कर
महाराष्ट्र से शक्कर भरकर शिवपुरी जिले के कोलारस आ रही थी तभी अचानक से ट्रक में आग लग गई।  घटना 28 अक्टूबर की है। कोलारस कस्बे के किराना व्यापारी अमित गोयल ने बताया कि उसने महाराष्ट्र की मिल से 350 क्विंटल शक्कर ऑर्डर कर मंगवाई थी। शक्कर की 700 बोरियों को ट्रक में भरकर कोलारस के लिए लाया जा रहा था। किराना व्यापारी का कहना है कि ट्रक ड्राइवर ने सुबह 9 बजे फोनकर बताया की ट्रक में अचानक आग भड़क गई है और शक्कर की बोरियां जलकर खाक हो गई है। फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया, पर तब तक ट्रक में रखी शक्कर की बोरियां जल चुकी थी। हादसे की वजह ओवरलोड भी हो सकती है लेकिन उसकी चेकिंग करने के लिए आरटीओ साल में कभी कभी ही जिले की सीता पर चेकिंग लगाती है।



23 अक्टूबर को जिंदा जलने से बचे 12 मासूम
शिवपुरी में बुधवार को गीता पब्लिक स्कूल की एमपी 33 पी 0383 चलती बस में आग लग गई थी समय रहते ड्राइवर और शिक्षिका ने बच्चों को बहार निकाल लिया था बस जलकर खाक हो कई थी साथ ही बस में रखे बच्चों के बैग भी जलकर राख हो गए थे इस अग्निकांड के बाद मौके पर पहुंचा स्कूल संचालक पवन शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बस नई है वह इलेक्ट्रिक बस है बस में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है बस का इंश्योरेंस और फिटनेस सितंबर 2025 तक है पॉल्यूशन फिटनेस मार्च 2025 तक है बस का परमिट फरवरी 2029 तक है। लेकिन जब मध्य प्रदेश परिवहन पोर्टल पर चैक किया गया तो पता चला है कि इस बस को 1 जनवरी 2014 को टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित किया गया है बस का पंजीयन 27 जून 2014 को हुआ है बस डीजल बस है इससे यह साफ होता है कि बस की बॉडी मॉडिफाई कराई गई थी जबकी स्कूल संचालक पवन शर्मा ने बस को इलेक्ट्रॉनिक बताया था और न्यू बस बताया था स्कूल संचालक ने मीडिया से भी झूठ बोला लेकिन जब जानकारी जुटाई गई तो सब साफ और क्लीयर नजर आ आया। ऐसा कर स्कूल संचालक पवन शर्मा ने बच्चों की जान से खिलवाड़ किया है।

नाम नहीं बताने पर एक पालन ने यह भी बताया
मेरी बेटी गीता पब्लिक स्कूल में पढ़ने जाती हैं।
मेरी बेटी इसी बस में सवार थी उसके द्वारा बताया गया की गाड़ी में काला धुआं अंदर आ गया था, और फिर अचानक उसमें आग लग गई, ड्राइवर ने जब आग बुझाने के लिए सिलेंडर उठाया तो पता चला कि सिलेंडर खाली था, ड्राइवर ने सारे बच्चों को और टीचर को बस से उतरने को कहा और ड्राइवर  पीछे का गेट खोलने की कोशिश की तो पीछे का गेट भी नहीं खुला, इस कारण से बच्चों के बस्ते भी उसी बस में जल गए थे। मेरी बेटी ने बताया कि यह बस चाहे जब खराब हो जाती है, चाहे जब धुआं देने लगती है इसकी शिकायत बच्चों ने और ड्राइवर ने स्कूल प्रबंधन से कई बार की है और उनके द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।

आपने कहा
फोटो अमन सिंह राठौड़ का लगाए
हम लोग मौके पर गए थे ट्रक का टायर फटने से वह पलट गया था जिससे दोनो लोग केविन में फस गए थे रिजवान हरियाणा के मेवात और मोनू बड़क छत्तीसगढ़ का रहने वाला था।
अमन सिंह राठौड़ एसपी श्ंिावपुरी

आपने कहा
फोटो रविन्द्र कुमार चौधरी का लगाए
हम मौके पर पहुंचे हुए थे। यह बहुत ही दर्द नाक हादसा हुआ है वह लोग ट्रक की केविन में फड गए थे उन्हे निकलने का भी मौका नहीं मिल सका वह दोनों बाहर के रहने वाले थे आरटीओ को भी में बोल देता हूँ हम लगातार कार्रवाही कर रहे है में किसी को भी नहीं छोढुगां।
रविन्द्र कुमार चौधरी कलेक्टर शिवपुरी